view all

चित्रा आईएएएफ कांटिनेंटल कप में चौथे और जिंसन सातवें स्थान पर

हिमा दास इससे हट गई थीं, क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें आराम देना चाहता था 

FP Staff

भारत की पीयू चित्रा चेक गणराज्य के ओस्त्रावा में चल रहे आईएएएफ कांटिनेंटल कप के पहले दिन महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में चौथे और जिंसन जॉनसन पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में सातवें स्थान पर रहे.

एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली चित्रा ने चार मिनट 18.45 सेकेंड का समय निकाला. केन्या की विन्नी चेबेट चार मिनट 16.01 सेकेंड का समय निकालकर अव्वल रहीं, जबकि अमेरिका की शेलबी एच दूसरे और मोरक्को की रबाबे अराफी तीसरे स्थान पर रहीं. पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी जिंसन जॉनसन ने एक मिनट 48.44 सेकेंड का समय निकाला. केन्या के एमैन्युअल ने  स्वर्ण पदक जीता.


पीयू चित्रा और जिंसन जॉनसन के अलावा नीरज चोपड़ा (पुरुष भाला फेंक), अरपिंदर सिंह (पुरुषों की तिहरी कूद), मोहम्मद अनस (पुरुषों की 400 मीटर दौड़) और सुधा सिंह (महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज) भी कांटिनेंटल कप में भारतीय चुनौती पेश करेंगे. वहीं स्प्रिंट सेंसेशन हिमा दास आईएएएफ कांटिनेंटल कप से हट गई थीं, क्योंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ व्यस्त कार्यक्रम के कारण उन्हें आराम देना चाहता था.