view all

Badminton World Tour Finals: क्यों है पीवी सिंधु को खुद पर इतना भरोसा!

पिछली बार उप विजेता रही सिंधु ने तीसरी बार किया है इस बड़ी चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ

Bhasha

भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधु का मानना है कि वह विश्व टूर फाइनल के लिये बेहतर फॉर्म में रहेंगी क्योंकि हाल के विश्राम के कारण उन्हें 12 दिसंबर से शुरू होने वाले सत्र के अंतिम टूर्नामेंट की तैयारियों के लिये पर्याप्त समय मिला है.

ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधू पिछली बार दुबई में उप विजेता रही थी. वह ग्वांग्झू में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियों के सिलसिले में पिछले सप्ताह सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नहीं खेली थी.


यह तीसरा अवसर है जबकि सिंधु ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया है और जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार वह बेहतर फॉर्म में रहेंगी तो उन्होंने कहा, ‘हां, क्योंकि मुझे इस बार तैयारियों के लिये पर्याप्त समय मिला है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करूंगी. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हूं. यह सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है जिसमें शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन मैं वास्तव में इसे जीतना चाहती हूं.’

ताइपै की ताइ जु यिंग के खिलाफ लगातार छह हार के बारे में उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर ताइ जु चालाक खिलाड़ी है. वह विश्व में नंबर एक है लेकिन फिर मेरा मानना है कि यह उस दिन के प्रदर्शन से जुड़ा है. मेरा मानना है कि यह इतना कड़ा नहीं है. आपको उसके स्ट्रोक का सामना करने के लिये तैयार होना होता है.’