view all

#metoo कैंपेन में नया खुलासा: जिम्नास्टिक्स की क्वीन सिमॉन बाइल्स भी हुईं यौन शोषण का शिकार

10 बार की वर्ल्ड चैंपियन सिमॉन बाइल्स ने अमेरिकन जिम्नास्टिक्स के डॉक्टर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

FP Staff

ओलिंपिक खेलों में अपनी कलाबाजियों से पूरी दुनिया को मुरीद बनाने वाली अमेरिकी की जिमनास्ट सिमॉन बाइल्स ने खुलासा किया है उनका भी यौन शोषण किया गया था. सिमॉन का दावा है कि अमेरिकन जिम्नास्टिक्स से जुड़े डॉक्टर लैरी नासर ने उनका यौन शोषण किया था.

लैरी नासर को हाल ही में चाइल्ड पोर्न के मामले में 60 साल की कैद की सजा सुनाई गई है.


सिमॉन ने मी टू हैश टैग की साथ अपनी  कहानी की दुनिया के सामने रखा है.

सिमॉन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपना बयान जारी किया है. सिमॉन का कहना है  अपनी साथ हुई इस घटना को सार्वजनिक करने का फैसला करने से पहले उनके मन बहुत दुविधा था लेकिन 'मैंने फैसला किया किया और अब मैं किसी से नहीं डरती हूं’

20 साल की ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और 10 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं सिमॉन ने कहा के वह भी उन लड़कियों में से हैं जिनका लैरी नासर ने यौन शोषण किया था. लैरी नासर पर 100 से ज्यादा लड़कियों का योन शोषण करने का आरोप है.

सिमॉन के इस खुलासे के बाद जिम्नास्टिक की दुनिया सकते में आ गई है. अमेरिकन जिम्नास्टिक्स ने एक बयान जारी करके कहा है कि लैरी नासर के इस कृत्य का शिकार बनी सिमॉन और हमारी बाकी जिम्नास्ट की कहानी सुनकर हमें दुख हुआ है और हम क्षमा प्रार्थी है. हम अपने एथलीट्स की बात हमेश सुनते रहेंगे जिसके लिए हमने सेफ स्पोर्ट्स पॉलिसी को अपनाया है.’