view all

पीबीएल 2017: प्रणॉय और जु यिंग ने दिलाई अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को जीत

अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स को 4-3 पराजित किया

Bhasha

अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस प्रणॉय और दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी ताई जु यिंग के शानदार खेल के दम पर प्रीमियर बैडमिंटन लीग के मुकाबले में हैदराबाद हंटर्स को 4-3 पराजित किया.

प्रणॉय ने टूर्नामेंट में जीत का सिलसिला जारी रखते हुए अहमदाबाद के ट्रंप मैच में विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज साइ प्रणीत को सीधे गेमों में 15-10, 15-8 से मात दी जिससे टीम को दो अंक मिले. उनकी जीत से अहमदाबाद ने मैच में 4-1 की निर्णायक बढ़त बना ली.


दिन के पहले मैच में अहमदाबाद की ओर से खेलते हुए डेनमार्क की कामिला जुहल और हांगकांग के ली चुन हेई रेगिनाल्ड ने हैदराबाद की सत्विक साई राज और पिया जेबादियाह की भारत-इंडोनेशियाई जोड़ी को हरा कर मिक्स्ड का मुकाबला अपने नाम किया. अहमदाबाद ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार तरीके से वापसी करते हुए 4-15, 15-12, 15-8 से जीत दर्ज की.

इसके बाद पुरुष सिंगल्स के मैच में हैदराबाद के ली ह्यून इल ने अहमदाबाद के सौरव वर्मा को हरा कर स्कोर को 1-1 से बराबर किया. दक्षिण कोरिया के ह्यून ने भारतीय खिलाड़ी को 15-9, 15-11 से हराया. दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में मुकाबला शुरू होने से पहले ही हैदराबाद को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनकी स्टार खिलाड़ी कैरोलिन मारिन चोटिल होने के कारण मैच में नहीं उतरी. उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए ताई जु यिंग ने महिला सिंगल्स के एकतरफा मुकाबले में रसिका राजे को 15-5, 15-6 से मात दी.

हैदराबाद के मार्किस किडो और यू येओन सेओंग की दक्षिण कोरिया जोड़ी ने पुरुष डबल्स मुकाबले में अहमदाबाद के नंदगोपाल किदांबी और रेगिनांग ली चून हेई (हांग कांग) को 15-14, 15-11 से हराकर हार का अंतर कम किया. हैदराबाद का यह ट्रंप मैच था जिसमें उसने दो अंक हासिल कर मैच के स्कोर को 4-3 किया.