view all

एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप: सेमीफाइनल में थमा प्रणॉय और सायना का सफर

सायना नेहवाल को सेमीफाइनल में ताई यिंग ने मात दी वहीं प्रणॉय को ओलिंपिक चैंपियन चेन लोंग ने हराया

FP Staff

शनिवार का दिन एच एस प्रणॉय और सायना नेहवाल के लिए एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में आखिरी दिन साबित हुआ. प्रणॉय और सायना चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

जहां सायना को पिछले साल की विजेता ताई यिंग से हार का सामना करना पड़ा वहीं भारतीय शटलर एच एस प्रणय को सेमीफाइनल में चीन के ओलिंपिक चैंपियन चेन लोंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा.


सायना को ताई जू यिंग ने 25-27,19-21 से मात दी. अब तक सायना ने 16 बार यिंग का सामना किया है जिसमें यह उनकी आठवीं हार है. इससे पहले सायना इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जू यिंग से मात मिली. दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को चीन के तीसरे वरीय खिलाड़ी से 52 मिनट में 16-21 18-21 से शिकस्त मिली. प्रणॉय गेम पर अपनी लगातर पकड़ बनाए रखने में नाकाम रहे. उन्होंने शुरू में 5-2 से बढ़त बना ली थी लेकिन चेन ब्रेक तक 11-10 से आगे हो गए थे.

प्रणॉय ने दो गेम पॉइंट बचाए लेकिन उनका यह प्रयास विफल रहा और वह पहला गेम गंवा बैठे. दूसरे गेम में भी चेन ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा और आसानी से फाइनल में प्रवेश किया.