view all

Hopman Cup : रोजर फेडरर ने सेरेना विलियम्स को मात दी, स्विट्जरलैंड ने जीता मुकाबला

रोजर फेडरर और बेलिंडा बेंचिच ने मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में सेरेना विलियम्स और फ्रांसिस टियाफो को 4-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया

FP Staff

रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के बीच मंगलवार को पर्थ में हॉपमैन कप में जब बहुप्रतीक्षित मिक्स्ड डबल्स मुकाबला खेला गया तो स्विस खिलाड़ी अपनी बादशाहत मनवाने में सफल रहे. गत चैंपियन स्विट्जरलैंड ने इस मिक्स्ड डबल्स मुकाबले के साथ ही अमेरिका को 2-1 से हराकर मुकाबला जीत लिया. रोजर फेडरर और बेलिंडा बेंचिच ने सेरेना विलियम्स और फ्रांसिस टियाफो को 4-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया.

इससे पहले रोजर फेडरर ने फ्रांसिस टियाफो को 6-4, 6-1 से हराकर स्विट्जरलैंड को 1-0 से बढ़त दिलाई थी. जबकि सेरेना विलियम्स ने बेलिंडा बेंचिच को 4-6, 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर अमेरिका को 1-1 से बराबरी पर ला दिया था. उसके बाद मिक्स्ड डबल्स मुकाबला आकर्षण का केंद्र बन गया. पहली वजह तो ये थी कि ये निर्णायक मुकाबला बन गया. वहीं रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स पहली बार एक-दूसरे के सामने थे. ये पहला मौका था जब किसी प्रतिस्पर्धी मैच में दोनों महान खिलाड़ी भिड़ रहे थे. सितंबर में यूएस ओपन फाइनल के बाद सेरेना का यह पहला टूर्नामेंट था.


ये भी पढ़ें- दो साल से नडाल ने इस चीज पर किया फोकस और बदल गया गेम

सेरेना विलियम्स का कहना है कि उनके लिए रोजर फेडरर के खिलाफ मैच खेलने का मौका सपने के सच होने जैसा था. फेडरर ने भी सेरेना के खिलाफ मैच खेलने के मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था, 'हम दोनों के लिए यह मैच बेहद रोमांचक होगा और कई टेनिस प्रशंसकों को इसका इंतजार होगा.'