view all

Hongkong Open, badminton: कश्यप ने क्वालिफाइंग राउंड में जीत के साथ किया आगाज

मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए अब कश्यप का सामना सातवें वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका से होगा

Bhasha

कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने हॉन्गकॉन्ग विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए क्वालिफाइंग राउंड में चीनी ताइपे के सू जेन हाओ को हराया. पिछले कुछ वर्षों में चोटों से परेशान रहे कश्यप ने हाओ को एक घंटे और तीन मिनट चले मुकाबले में 21-7 12-21 21-18 से हराया. मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने के लिए अब कश्यप का सामना सातवें वरीय इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका से होगा.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने मुख्य ड्रॉ में पहले दौर के कड़े मुकाबले में वैंग ची लिन और ली चिया सिन की चीनी ताइपे की जोड़ी को 21-16 19-21 21-14 से हराया. सात्विक और अश्विनी अगले दौर में भी ली यांग और सू या चिंग की चीनी ताइपे की जोड़ी से भिड़ेंगे. दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी रह चुके कश्यप घुटने की चोट के कारण रियो ओलिंपिक 2016 का सपना टूटने के बाद से ही अपनी चोटों को लेकर काफी परेशान हैं और लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं.


कश्पय ने ऑस्ट्रिया चैलेंजर जीतकर सत्र की अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें फिर चोटों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘चोटों के कारण पिछले कुछ साल कड़े रहे हैं। इस साल आस्ट्रिया ओपन के बाद मुझे दायें पैर में स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ जिससे उबरने में मुझे दो महीने लगेय इस दौरान मैं लगभग चार टूर्नामेंट में नहीं खेल पाया.’

इस चोट से उबरने के बाद कश्यप थाईलैंड ओपन में खेले लेकिन फिर उनकी पीठ में चोट लग गई जिससे उबरने में लगभग तीन महीने लगे.