view all

Hockey world cup, England vs Ireland: रोमांचक मुकाबले में जीती इंग्‍लैंड, नॉकआउट दौर में किया प्रवेश

पूल बी के मुकाबले में इंग्‍लैंड ने आयरलैंड को 4 2 के अंतर से मात दे दी

FP Staff

हॉकी विश्‍व कप के पूल बी में इंग्‍लैंड ने आयरलैंड को मात देकर क्‍वार्टरफाइनल में प्रवेश के लिए एक मौका और हासिल कर लिया है. इंग्‍लैंड ने आयरलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4-2 से हराया. इंग्‍लैंड की इस जीत के साथ ही चीन को भी क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए एक मौका और मिल गया है. पूल बी में ऑस्‍ट्रेलिया शीर्ष पर हैं. जबकि इंग्‍लैंड और चीन क्रमश दूसरे और तीसरे स्‍थान पर हैं. वहीं आयरलैंड का सफर यही पर थम गया.

यह भी पढ़ें - जानिए शनिवार को कौन सी टीमें होंगी आमने-सामने


इंग्‍लैंड की ओर से कोनडोन ने 15वें मिनट में मैदानी गोल करके टीम को बढ़त दिलाई. इस एक गोल का दबाव आयरलैंड पर साफ दिखने लगा था और पहले हाफ तक इंग्‍लैंड ने 1-0 से बढ़त बना रखी थी, लेकिन मुकाबले के तीसरे क्‍वार्टर में गोलों की बारिश देखने को मिली. तीसरे क्‍वार्टर के शुरुआती 5वें मिनट में ही कार्गो क्रिस ने मैदानी गोल करने स्‍कोर बराबर कर दिया, लेकिन इस गोल के दो मिनट बाद ही 37वें मिनट लियम ने गोल करने एक बार टीम को बढ़त दिला दी. 37वें मिनट पूरा होता, उससे पहले ही पेनल्‍टी कॉर्नर पर शेन ने गोल दागकर एक बार फिर स्‍कोर 2-2 से बराबर कर दिया. इस समय दोनों टीमों ने बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली. स्‍कोर बराबर होने के अगले ही मिनट बाद जेम्‍स एक मैदानी गोल किया और इंग्‍लैंड को 3-2 की बढ़त दिलाई. बढ़त हासिल करने के बाद इंग्‍लैंड ने डिफेंस ने बखूबी किया और इस बार आयरलैंड को बराबरी को कोई मौका नहीं दिया.

Hockey world cup 2018, Points Table, Pool B: मौजूदा चैंपियन टॉप पर है काबिज, जानिए इस पूल की टीमों का हाल

हालांकि आयरलैंड ने बराबरी के लिए लगातार अटैक भी किए, लेकिन असफल रहे. मुकाबले में आखिरी मिनट में मार्क ने पेनल्‍टी कॉर्नर पर इंग्‍लैंड का चौथा गोल दागा और इसी के साथ नॉकआउट चरण के लिए क्‍वालिफाइ करने में भी सफल रही.