view all

Hockey world cup 2018, New Zealand VS Argentina : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे

FP Staff

ऑगस्टिन माजिले और गोंजालो पेया के दो-दो गोल के दम पर ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने हॉकी विश्व कप में विजयी आगाज किया. कलिंगा स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के अपने पहले मैच रोमांचक मैच में अर्जेटीना ने स्पेन को 4-3 से हराया था. उसका अगला मुकाबला सोमवार को न्यूजीलैंड से होगा. ग्रुप-ए में अर्जेंटीना की टीम शीर्ष पर है.

अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड अपना मैच जीतकर तीन-तीन अंक हासिल कर चुके हैं. यानी सोमवार को इनके बीच का मैच तय करेगा कि टॉप पर कौन सी टीम रहेगी.


सोमवार को पूल ए का पहला स्पेन और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. स्पेन और फ्रांस के पास एक भी अंक नहीं है. दोनों टीमें चाहेंगी कि वो अच्छे अंतर से मैच जीतकर ग्रुप में कुछ उलटफेर करें और ये संभव भी है.

मैच की जगह

टूर्नामेंट के सभी मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएंगे

मैच का समय

स्पेन बनाम फ्रांस- शाम पांच बजे

न्यूज़ीलैंड बनाम अर्जेंटीना-  शाम सात बजे

यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण

हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस (हिंदी)/HD

इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस/HD

लाइव स्ट्रीमिंग

सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे टूर्नामेंट में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगे