view all

Hockey world cup 2018: भुवनेश्‍वर के इस कलाकार ने पेंसिल की बारीक निब को बदल डाला विश्‍व कप की ट्रॉफी में

ईश्‍वर राव ने पेंसिल की बारीक निब को पूरी तरह से ट्रॉफी में बदल दिया

FP Staff

इन समय देश में हॉकी की दीवानगी छाई हुई है. भुवनेश्‍वर में चल रहे मेंस हॉकी वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम ने बड़ी जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की. इस समय पूरे देश को टीम से 43 साल बाद एक बार फिर पुराना इतिहास रचने की उम्‍मीद है और हर कोई उनका हौंसला बढ़ाने में लगा हुआ है. इसी एक कोशिश में भुवनेश्‍वर के मिनिएचर आर्टिस्‍ट ईश्‍वर राव ने टीम का उत्‍साह बढ़ाते हुए अपनी कला का नमूना पेश किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

विश्‍व कप की इतनी बड़ी ट्रॉफी को राव ने बोतल के अंदर डाल तो पेंसिल की निब की ही शक्‍ल बदल डाली. ईश्‍वर ने कांच की की बोतल में हॉकी विश्‍व कप की ट्रॉफी डिजाइन की. यहीं इनकी इनकी कला उस समय और भी निखरकर सामने आई जब इन्‍होंने पेंसिल की बारीक नोंक को विश्‍व कप ट्रॉफी में बदल डाला.

गौरतलब है कि भारत ने विश्‍व कप में अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 50 के बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान का आगाज किया था, लेकिन अब उसके सामने दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम की चुनौती है.