view all

FIH World Cup Hockey: झटके पे झटका झेल रही पाकिस्तान की टीम को मिली राहत!

चोटल कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर की जगह अर्सलान कादिर को टीम में शामिल करने की मिली मंजूरी

FP Staff

एफआईएच ने पाकिस्तान के चोटिल कप्तान मोहम्मद रिजवान सीनियर की जगह अर्सलान कादिर को विश्व कप के बाकी मैचों के लिए पाकिस्तानी हॉकी टीम में शामिल करने को मंजूरी दे दी.

पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने एफआईएच से इसकी अनुमति मांगी थी जो शनिवार को मिल गई है.


एफआईएच ने एक बयान में कहा है ,‘ हम मोहम्मद रिजवान सीनियर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं. इसके साथ ही ओडिशा हाकी विश्व कप में अर्सलान कादिर का स्वागत करते हैं.’

रिजवान को मलेशिया के खिलाफ 1 - 1 से ड्रा रहे लीग मैच में ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था और वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भाग नहीं ले सकेंगे.

पाकिस्तान के 28 वर्षीय स्ट्राइकर कादिर भुवनेश्वर में 2014 में खेली गई चेंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ आखिरी मिनट में गोल दागा था.

हॉकी विश्‍व कप में पाकिस्‍तान का सफर कुछ खास नहीं रहा. इस बीच पाकिस्‍तान को अपने दो खिलाडि़यों के बाहर होने के कारण झटके भी लगे, लेकिन विश्‍व कप में उनका बुरा दौर खत्‍म होने का नाम ही नहीं ले रहा. कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान सीनियर को चोट के कारण बाहर होना पड़ा तो उप कप्‍तान अम्‍माद बट पर एक मैच का निलंबन लग गया.

पाकिस्‍तान अभी इस झटके से खुद को बाहर निकाल नहीं पाई थी कि सहायक कोच दानिश के खिलाफ हॉकी इंडिया को शिकायत दर्ज करवानी पड़ी. हॉकी इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के तकनीकी सदस्य जर्मनी के क्रिस्टियन डेकेनब्रोक के पास दानिश के खिलाफ अधिकारिक  शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने स्टेडियम के अंदर सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यव्हार किया और सुरक्षा संबंधित नियमों का उल्लघंन किया.

(इनपुट भाषा)