view all

Asian Games 2018, Closing Ceremony: रानी रामपाल थामेंगी तिरंगा, समापन समारोह में होंगी ध्वजवाहक

इन खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया था

FP Staff

महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को 18वें एशियाई खेलों के समापन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वज वाहक चुना गया है.

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शनिवार को कहा, ‘रविवार के कार्यक्रम के लिए रानी को भारतीय दल का ध्वज वाहक चुना गया है.’


इन खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया था जिन्होंने इन खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता.

तेइस साल की रानी की कप्तानी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 20 साल के पदकों को सूखा खत्म करते हुए सिल्वर मेडल जीता है. टीम हालांकि फाइनल में जापान से 1-2 से हार के कारण 36 साल बाद गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई.

लगभग 550 भारतीय खिलाड़ियों के दल में से ज्यादातर खिलाड़ी स्वदेश लौट गए है और ध्वजवाहक का चयन वहां मौजूद खिलाड़ियों में से किया गया.