view all

सरकार से नाराज दिवंगत हॉकी खिलाड़ी शाहिद की पत्नी, पति को मिले सभी अवॉर्ड करेंगी वापस

दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन का आरोप है कि सरकार ने शाहिद की मौत के बाद किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं

FP Staff

साल 1980 के ओलिंपिक खेलों में हॉकी टीम को गोल्ड मेडल जिताने वाले दिग्गज हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद का परिवार सरकार से नाराज है. नाराजगी की वजह है सरकार की वादाखिलाफी. मोहम्मद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद का आरोप है कि सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए जो शाहिद की मौत के बाद उनके परिवार से किए गए थे. इसमें राज्य और केंद्र दोनों सरकार शामिल हैं. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि वह 20 जुलाई को शाहिद की दूसरी पुण्यतिथि के अगले दिन दिल्ली जाएंगी और शाहिद को मिले सभी अवॉर्ड सरकार को वापस कर देंगी. मोहम्मद शाहिद को सरकार की ओर से पद्म श्री अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड और यश भारती सम्मान समेत कई अवॉर्ड दिए गए थे.

परवीन ने कहा कि शाहिद के गुजरने के बाद कई मंत्री उनके घर आए और दिलासा दे कर गए. उन्होंने वादा किया था कि शाहिद को भुलाया नहीं जाएगा, उनके नाम पर बनारस में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब इसी बात से नाराज होकर उन्होंने सभी अवॉर्ड लौटाने का फैसला किया है.

मोहम्मद शाहिद को ड्रिबलिंग में महारत हासिल थी. बनारस के रहने वाले शाहिद ने साल 1980 में हॉकी टीम को गोल्ड मेडल जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. साल 2016 मे लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था. शाहिद के बेटे सैफ ने बताया कि उस समय पापा के नाम पर स्टेडियम और टूर्नामेंट कराने जैसे कई वादे किए गए थे. लेकिन अभी तक बनारस में कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बनारस से सांसद प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी गई है. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सैफ के मुताबिक, 'हमको तो प्रधानमंत्री से ही उम्मीद है. इसीलिए मैं और मां दिल्ली जाएंगे. उनसे मिलने की कोशिश करेंगे.'