view all

राष्ट्रीय महिला हॉकी के शिविर के लिए 48 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान

आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए बेहतर खिलाड़ियों की खोज पर ध्यान केंद्रित करना होगा शिविर का लक्ष्य

FP Staff

हॉकी इंडिया (एचआई) ने रविवार को बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में अगले माह से शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए 48 संभावित महिला खिलाड़ियों की घोषणा की है. राष्ट्रीय शिविर 27 अक्टूबर को समाप्त होगा.

एचआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस शिविर में अर्जुन पुरस्कार विजेता और दिग्गज गोलकीपर सविता भी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें हाल ही में हुए एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली महिला टीम की खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस शिविर में भारतीय टीम का लक्ष्य 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना होगा. इसके अलावा, इसमें आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए बेहतर टीम की खोज पर ध्यान केंद्रित होगा.


भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच श्युर्ड मरीन्ये ने कहा, 'हम शिविर में हर खिलाड़ी को करीब से देखेंगे और इनमें प्रतिस्पर्धा को भी देखेंगे. हम यह भी देखेंगे कि शिविर में शामिल युवा खिलाड़ी किस प्रकार अपना सामंजस्य बैठा पाती हैं. वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.'

भारतीय टीम :

गोलकीपर : सविता, राजानी एतिमार्पु, स्वाति, चंचल, सोनल मिंज, जसप्रीत कौर.

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लकड़ा, सुशीला चानू, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी, दीपिका, नीलू दाडिया, महिमा चौधरी, कनिका राज, मनमीत कौर, एसपी कृतिका, निशा

मिडफील्डर : निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, मनप्रीत कौर, ज्योति, मैत्री रामवाला, अनुजा सिंह, ए.आर अंजलि, श्यामा तिड़गम, सोनिका, पूजा यादव, करिश्मा यादव.

फारवर्ड : रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, रजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनूपा बार्ला, प्रियंका वानखेडे, प्रीति दुबे, रीना खोकर, सिद्धी सिंह, लीलावती जया, सौंदर्या येंडेला और बिराजानी एक्का.