view all

हॉकी इंडिया लीग: दबंग मुंबई से हारे कलिंगा लांसर्स

मुंबई के लिए हरमनप्रीत सिंह, फ्लोरिन और गुरजंत सिंह ने गोल किए.

IANS

दबंग मुंबई ने हॉकी इंडिया लीग के पांचवें सीजन में मेजबान टीम कलिंगा लांसर्स को 5-2 से मात दे दी. इस जीत के बाद मुंबई के सात मैचों से 23 पॉइंट हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है.

मुंबई के लिए हरमनप्रीत सिंह, फ्लोरिन और गुरजंत सिंह ने गोल किए.


लीग की दो टॉप टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद थी. मुंबई के गोलकीपर डेविड हार्ट और कलिंगा के गोलकीपर एंड्रू कार्टर ने पहले 10 मिनट में तीन-तीन पेनल्टी कॉर्नर रोके. हार्ट ने 20वें मिनट में एक बार फिर कलिंगा के ग्लेन टर्नर का शॉट रोक मेजबानों को बढ़त नहीं लेने दी.

दूसरे क्वार्टर में आखिर मुंबई को सफलता मिली. 23वें मिनट में मुंबई को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदल कर टीम का खाता खोला.

1-0 की बढ़त के साथ आत्मविश्वास से भरी दिख रही मुंबई की टीम ने 31वें मिनट में मैच पर अपनी पकड़ को और मजबूत कर लिया. उसके लिए फुक्स ने शानदार बैकहैंड गोल किया. यह मैच का पहला फील्ड गोल रहा, जिससे मुंबई का स्कोर 3-0 हो गया. एचआईएल में फील्ड गोल को दो गोल माना जाता है.

इसके बाद मेहमान टीम और आक्रामक हो गई. उसने कलिंगा के घेरे में कई बार आक्रामण किया लेकिन वह गोल नहीं कर पाई.

मैच खत्म होने से कुछ ही मिनट पहले कलिंगा ने पेनल्टी कॉर्नर लेने और फील्ड गोल मारने की कई कोशिशें की लेकिन मुंबई के गोलकीपर हार्ट ने उनकी हर कोशिश को असफल कर दिया.

कलिंगा की वापसी की उम्मीद को 53वें मिनट में बड़ा झटका लगा. गुरजंत सिंह ने एक और फील्ड गोल कर मुंबई को 5-0 की बड़ी बढ़त दिला दी. कलिंगा की जीत की उम्मीदें यहां से लगभग खत्म हो गईं. तीन मिनट बाद टर्नर ने दाईं तरफ से क्रॉस के जरिए फील्ड गोल दाग मेजबान टीम की हार को शर्मनाक होने से जरूर बचा लिया.