view all

आधिकारिक घोषणा: मारिने बने हॉकी टीम के मुख्य कोच

चार साल के लिए भारतीय महिला टीम के कोच बने मारिने

FP Staff

तय काफी पहले हो गया था. लेकिन अब आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. हॉकी इंडिया ने नेदरलैंड्स महिला टीम के पूर्व कोच स्योर्ड मारिने को अगले चार साल के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया है. मारिने अपने साथी एरिक वोनिंक के साथ काम करेंगे, जो सीनियर महिला हॉकी टीम के साथ विश्लेषक कोच के तौर पर पद संभालेंगे.

ये दोनों भारतीय सीनियर महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर से जुड़ गए हैं, जो अभी भोपाल में भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में चल रहा है. मारिने ने कहा, ‘मैं इस नए काम को लेकर काफी उत्साहित हूं. भारतीय महिला टीम के बारे में मैंने जो देखा है, वे काफी प्रतिभाशाली हैं और खिलाड़ी काफी मेहनती हैं. मेरा मानना है कि उनमें मजबूत टीम के तौर पर उभरने की काबिलियत है.’


मारिने नेदरलैंड्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने नेदरलैंड्स की अंडर-21 महिला टीम को विश्व कप खिताब दिलवाया. 2015 में नेदरलैंड्स सीनियर महिला टीम को हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में स्वर्ण पदक दिलाया. वह 2011-2014 में नेदरलैंड्स की अंडर-21 टीम के राष्ट्रीय मुख्य कोच भी थे.