view all

हॉकी कोच की बर्खास्तगी से नाराज खेल मंत्रालय, राठौड़ करेंगे हॉकी इंडिया से जवाब-तलब

खेल मंत्रालय कोच का इस्तीफा कर सकता है नामंजूर, अगले हफ्ते नए कोच का विज्ञापन निकालने की तैयारी में हॉकी इंडिया

FP Staff

हाल ही में हॉकी के कोच रोलंट ओल्टमंस को को बर्खास्त करने के हॉकी इंडिया के फैसले से खेल मंत्रालय नाराज है. खेल मंत्रालय की नाराजगी इस बात को लेकर है कि इतने बड़े फैसले को उसकी जानकारी में लाए बिना कैसे ले लिया गया. मंत्रालय के अधिकारियों की चिंता इस बातको लेकर है कि अभी अगले साल भारतीय टीम को कई बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने है और एसे में कोच को हटाए जाने का फैसला टीम के प्रदर्शन पर असर डाल सकता है.

खेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने हॉकी इंडिया से इस मामले में जवाब तलब कर लिया है. और जल्दी ही हॉकी इंडिया को इसका जवाब देना होगा. मोदी सरकार की मंत्रपरिषद में फेरबदल के चलते अब नए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने सबसे पहला पेचीदा मसला यही आने वाला है.


आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम के कोच की नियुक्ति हॉकी इंडिया की सिफारिश पर साई या यूम कहें कि खेल मंत्रालय द्वारा की जाती है. और उसका वेतन और तमाम भत्ते भी खेल मंत्रालय की ओर से ही जारी किए जाते हैं. इस लिहाज से रोलंट ओल्टमंस का करार खेल मंत्रालय के साथ ही है. लिहाजा मंत्रालय उनकी इस्तीफा नामंजूर भी कर सकता है.

ओल्टमंस को हर महीने 15 हजार डॉलर की तन्ख्वाह भी खेल मंत्रालय की ओर से ही दी जाती है. भारतीय टीम को अगले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के अलावा वर्ल्डकप में भी हिस्सा लेना है. ऐसे में टीम के लिए किसी बड़े कोच का इंतजाम करना और उसके तौर-तरीकों के हिसाब से इतनी जल्दी टीम का ढलना बेहद मुश्किल काम है.

वहीं दूसरी ओर हॉकी इंडिया ने नए कोच के लिए आवेदन जारी करने की तैयारी कर ली है. अगले हफ्ते इसका विज्ञापन दियाजा सकता है. माना जा रहा है कि इस बार कोच के तीन साल के कार्यकाल के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा.