view all

बैडमिंटन एसोसिएशन में लंबी पारी खेलने की तैयारी में हिमंत बिस्व सरमा

अखिलेश दास की मौत के बाद अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाल रहे बिस्व सरमा की 3 अप्रैल को गोवा में हो जाएगी पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी

FP Staff

असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा को नॉर्थ-ईस्ट की राजनीति में बीजेपी का वर्चस्व कायम कराने वाले चाणक्य माना जाता है. राजनीति के इस धुरंधर ने अब भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) में भी अपनी पकड़ पुख्ता कर ली है.

पिछले साल बीएआई के अध्यक्ष अखिलेश दास की असामयिक मौत के बाद अंतरिम अध्यक्ष के पद पर पहुंचे हिमंत बिस्व सरमा बैडमिंटन एसोसिएशन में लंबी पारी खेलने की तैयारी में हैं.


गोवा में होने वाली बीएआई की सालाना आम बैठक (एजीएम) में आगामी तीन अप्रैल को पदाधिकारियों का चुनाव भी होना है. चुनाव से पहले नॉमिनेशन का काम पूरा हो चुका है और अध्यक्ष पद पर बिस्व सरमा के सामने कोई प्रत्याशी नहीं है, यानी उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. अध्यक्ष पद ही नहीं, बल्कि सेक्रेटरी जनरल के पद को छोड़कर बाकी सभी पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन होगा.

सेक्रेटरी जनरल के पद के लिए दो नॉमिनेशन हुए हैं. बीएआई के मौजूदा ज्वॉइंट सेक्रेटरी केके शर्मा को हरियाणा से एक्जीक्यूटिव मेंबर अजय सिंघानिया ने चुनौती दी है. सिंघानिया का चुना जाना तय माना जा रहा है. बीएआई के मौजूदा सेक्रेटरी जनरल अनूप नारंग की भी छुट्टी हो गई है. नारंग को पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दास का करीबी माना जाता था.