view all

हिमालयन रन एंड ट्रेक : पुरुष वर्ग में ब्रिटेन के पॉल फ्रीरी बने चैंपियन

महिलाओं की रेस अमेरिका की कैथरीन बलाइन ने जीती

FP Staff

ब्रिटेन के पॉल फ्रीरी ने 27वीं अंतरराष्ट्रीय हिमालयन रन एंड ट्रेक स्पर्धा के पुरुष वर्ग में 17 घंटे, 35 मिनट का समय लेकर प्रथम स्थान हासिल किया. अर्जेंटीना के मरियनो ऑनतेनॉन (18 घंटे, 01 मिनट) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के जेरेमी स्क्रीवन (21 घंटे, 31 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे.

महिलाओं के वर्ग में अमेरिका की कैथरीन बलाइन (20 घंटे, 15 मिनट) प्रथम,  अमेरिका की नीना रज़वी (22 घंटे, 36 मिनट) दूसरे स्थान पर और जर्मनी की मइके वो हेयमैन (23 घंटे, 01 मिनट) तृतीय स्थान पर रहीं.


यह स्पर्धा दार्जिलिंग परिक्षेत्र में माउंट एवरेस्ट और कंचनजंघा के साये में आयोजित की गई. पांच दिनों की 160 किलोमीटर की यह हिमालयन रेस पांच चरणो में पूरी हुई. इस बार रेस में जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, अमेरिका, अर्जेंटीना, सिंगापुर, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा, सिंगापुर और स्कॉटलैंड सहित 12 देशो के धावकों ने भाग लिया.

नौवीं बार भाग लेने आए 77 वर्षीय रेक्स व्हिटल ने धावकों को शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखाकर स्पर्धा को शुरू किया. इस रोमांचक दौड़ को दुनिया की सर्वोत्तम व खूबसूरत व साहसिक दौड़ कहा जाता है.