view all

Highlights, Women's Hockey World Cup 2018, QF, India vs Ireland: पेनल्टी शूटआउट में आयरलैंड ने भारत को हराया

पेनल्टी शूटआउट में आयरलैंड ने 3-1 से जीत दर्ज की

FP Staff
00:18 (IST)

00:08 (IST)

5वां स्ट्रोक लेने के लिए वाटकिंस आई और यहां उन्होंने इसे गोल में बदलकर अंतिम 4 में आयरलैंड का स्थान पक्का कर दिया है और इसी के साथ भारत का सफर यहीं पर थम गया.

00:04 (IST)

आयरलैंड ने अपना चौथा स्ट्रोक गोल में बदल कर बढ़त को 2-0 कर दिया रीना खोखर चौथा स्ट्रोक लेने आई और यहां वह भारत का खाता खोलने में सफल रही. आयरलैंड 2-1 से आगे चल रहा है .

00:02 (IST)

तीसरी कोशिश में आयरलैंड सफल रहा है, यहां आयरलैंड ने गोल करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वही भारत की ओर से नवजोत तीसरा स्ट्रोक लेने आई, लेकिन इस बार भी भारत सफल नहीं हो पाया.

23:59 (IST)

आयरलैंड ने दूसरा पेनल्टी शूट आउट किया, लेकिन यहां सविता ने बचाया, भारत का दूसरा स्ट्रोक मोनिका लेने आई, लेकिन गेंद बाहर की ओर चली गई स्कोर 0-0 

23:57 (IST)

आयरलैंड ने पहला मौका गंवाया, भारत की ओर रानी रामपाल आई और यहां भारत ने भी अपना पहला मौका गंवा दिया. शूट आउट का स्कोर 0-0 .

23:55 (IST)

चौथा क्वार्टर भी गोलरहित रहा और मुकाबले का नतीजा शूट आउट से निकाला जाएगा. हालांकि इस क्वार्टर में भारत ने काफी अटैकिंग रवैया अपनाया था, लेकिन आयरिश डिफेंडर की दीवार को वह भेदने में असफल रहे.

23:50 (IST)

एक मिनट का खेल बचा हैं.

23:47 (IST)

उदिता को ग्रीन कार्ड मिला, भारत 10 खिलाड़ियों से खेल रहा है. मुकाबला शूट आॅफ की तरफ जाता दिख रहा है.

23:46 (IST)

यहां भारत कुछ ज्यादा ही आक्रामक दिख रहा है. लगातार आक्रामण, लेकिन आयरिश दीवार को तोड़ना उसके लिए मुश्किल हो रहा है.

23:44 (IST)

चौथा क्वार्टर खत्म होने में अब बस कुछ ही मिनट बचे हैं और दोनों ही टीम गोल के लिए संघर्ष कर रही है.

23:40 (IST)

और आखिरकार भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिल ही गया 49वें मिनट में रानी ने सर्किल के टॉप से शॉट लगाया, जिसे  मैकफेरेन ने बचा लिया. और अपनी स्टिक्स के क्लीयर भी किया.

23:38 (IST)

रानी ने सर्किल में प्रवेश किया और यहां उन्होंने वीडियो रैफरल लिया शायद गेंद ने आयरिश डिफेंडर को हिट किया. रानी का मानना है कि गेंद विपक्षी डिफेंडर के पैर पर लगी.

23:35 (IST)

43वें मिनट में  आयरलैंड ने लॉन्ग बॉल को भारत के डी में पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन सुनीता और दीप ने इसे पढ़ते हुए इसे लक्ष्य तक जाने से रोका.

23:33 (IST)

चौथा क्वार्टर शुरू हो चुका है .

23:33 (IST)

तीसरा क्वार्टर हो चुका है और मुकाबला अभी तक गोलरहित ही है. इस क्वार्टर में भारतीय टीम कुछ ज्यादा ही दबाव में दिख रही है. आखिरी क्वार्टर में देखना होग कि कौनसी टीम पहले गोल कर पाती है.

23:31 (IST)

आयरलैंड को फ्री हिट मिली, लेकिन मौके को गोल में नहीं बदल पाए, दो मिनट का खेल बचा है तीसरे क्वार्टर होने में .

23:28 (IST)

इस हाफ में भारतीय टीम कुछ ज्यादा ही दबाव में दिख रही है हालांकि रानी ने कुछ जगह देखकर अटैक  किया, लेकिन विल्सन ने उतनी ही चतुराई से उन्हें टेकल भी किया.

23:26 (IST)

आयरिश टीम भारतीय टीम पर हावी होती दिख रही है 38वें मिनट में भारत ने सर्किल में प्रवेश किया, लेकिन आयरिश डिफेंडर्स साथ में बेहतरीन खेल रहे हैं, उन्होंने गेंद को लक्ष्य से भटका दिया. 

23:19 (IST)

तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही मैक्के ले  राइट विंग से शॉट लगाया, लेकिन गेंद पोस्ट के दूसरी तरफ चली गई .

23:17 (IST)

तीसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है.

23:08 (IST)

पहले हाफ के आखिरी मिनट में आयरलैंड कुछ कोशिश करती हुई  नजर आई पहले हाफ गोलरहित रहा दोनों टीमें  न तो गोल कर पाई और न ही किसी को पेनल्टी कॉर्नर मिला.

23:05 (IST)

25वें मिनट में भारत के पास मौका था, कप्तान रानी रामपाल ने लक्ष्य पर शॉट लगाया, लेकिन गेंद मार्क से थोड़ी बाहर चली गई भारतीय खेमे में निराशा.

23:04 (IST)

आयरलैंड  स्कोरिंग के काफी करीब आ गया था, लेकिन यहां सविता ने समय रहते डाइव लगाकर आयरिश अटैकर्स को दूर ही रखा.

23:02 (IST)

नेहा गोयल को ग्रीन कार्ड मिला.

23:01 (IST)

भारत आयरिश सर्किल में गया, यहां भारत के लिए मौका, लेकिन आयरिश डिफेंडर्स ने गेंद को खतरे से बाहर कर दिया, भारतीय टीम को अपने अटैक बढ़ाने होंगे.

22:55 (IST)

18वें मिनट में आयरलैंड में मौका  बनाया ​था, लेकिन इस खतरे को रोकने के लिए  राइट पोजीशन में लिलिमा थी.

22:52 (IST)

दूसरा क्वार्टर शुरू हो चुका है .

22:50 (IST)

22:50 (IST)

पहला क्वार्टर हो चुका है और दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई है, हालांकि पहले क्वार्टर में आयरलैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी दिखी, लेकिन हाथ आाए मौके को वो भी नहीं भुना पाई. दूसरे क्वार्टर में देखना होगा कि रानी रामपाल की टीम विपक्षी टीम पर कितना दबाव बना पाती है.

लेटेस्ट अपडेट्स 5:5वां स्ट्रोक लेने के लिए वाटकिंस आई और यहां उन्होंने इसे गोल में बदलकर अंतिम 4 में आयरलैंड का स्थान पक्का कर दिया है और इसी के साथ भारत का सफर यहीं पर थम गया.आयरलैंड ने अपना चौथा स्ट्रोक गोल में बदल कर बढ़त को 2-0 कर दिया रीना खोखर चौथा स्ट्रोक लेने आई और यहां वह भारत का खाता खोलने में सफल रही. आयरलैंड 2-1 से आगे चल रहा है .तीसरी कोशिश में आयरलैंड सफल रहा है, यहां आयरलैंड ने गोल करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वही भारत की ओर से नवजोत तीसरा स्ट्रोक लेने आई, लेकिन इस बार भी भारत सफल नहीं हो पाया.आयरलैंड ने दूसरा पेनल्टी शूट आउट किया, लेकिन यहां सविता ने बचाया, भारत का दूसरा स्ट्रोक मोनिका लेने आई, लेकिन गेंद बाहर की ओर चली गई स्कोर 0-0 .आयरलैंड ने पहला मौका गंवाया, भारत की ओर रानी रामपाल आई और यहां भारत ने भी अपना पहला मौका गंवा दिया. शूट आउट का स्कोर 0-0 .


लेटेस्ट अपडेट्स 4:चौथा क्वार्टर भी गोलरहित रहा और मुकाबले का नतीजा शूट आउट से निकाला जाएगा. हालांकि इस क्वार्टर में भारत ने काफी अटैकिंग रवैया अपनाया था, लेकिन आयरिश डिफेंडर की दीवार को वह भेदने में असफल रहे.

लेटेस्ट अपडेट्स 3:तीसरा क्वार्टर हो चुका है और मुकाबला अभी तक गोलरहित ही है. इस क्वार्टर में भारतीय टीम कुछ ज्यादा ही दबाव में दिख रही है. आखिरी क्वार्टर में देखना होग कि कौनसी टीम पहले गोल कर पाती है.

लेटेस्ट अपडेट्स 2: पहले हाफ के आखिरी मिनट में आयरलैंड कुछ कोशिश करती हुई  नजर आई पहले हाफ गोलरहित रहा दोनों टीमें  न तो गोल कर पाई और न ही किसी को पेनल्टी कॉर्नर मिला.

लेटेस्ट अपडेट्स 1: पहला क्वार्टर हो चुका है और दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई है, हालांकि पहले क्वार्टर में आयरलैंड की टीम भारतीय टीम पर हावी दिखी, लेकिन हाथ आाए मौके को वो भी नहीं भुना पाई. दूसरे क्वार्टर में देखना होगा कि रानी रामपाल की टीम विपक्षी टीम पर कितना दबाव बना पाती है.