view all

Highlights, Champions Trophy Hockey 2018, India vs Belgium: भारत और बेल्जियम के बीच 1-1 से ड्रॉ रहा मुकाबला

आखिरी मिनट में बेल्जियम में स्कोर बराबर किया

FP Staff
22:19 (IST)

 रेफरी की फुल टाइम बीसल बज गई और आखिरी मिनट में बेल्जियम के द्वारा पेन्ल्टी कॉर्नर पर दागे गए गोल के दम में भारत को बेल्जियम के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा.

22:17 (IST)

आखिरी सेकंड में बेल्जियम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे उन्होंने गंवा दिया.

22:14 (IST)

मात्र 1 मिनट समय बचा था चौथा क्वार्टर होने में, बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस मौके को इस बार वह भुनाए में कामयाब रही. लुइक ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर बराबर किया.

22:09 (IST)

55वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, टॉम बून ने मजबूत शॉट लगाया, जिसे श्रीजेश बचाने में कामयाब रहे.

22:07 (IST)

हरमनप्रीत ने ड्रेग फ्लिक किया, बे​ल्जियम डिफेंडर से डिफ्लेक्ट हुई और गेंद अपने लक्ष्य से भटकती हुई रेफरी को  हिट की गई। रेफरी के हाथ पर गेंद लगी, उन्हें मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

22:04 (IST)

बेल्जियम टीम लगातार स्कोर बराबर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स काफी सतर्क है, विपक्षी टीम को कोई भी मौका नहीं दे रहे .

21:59 (IST)

7 मिनट का खेल बचा है, भारत को अपनी जीत के लिए सात मिनट का इंतजार और करना पड़ेगा.

21:57 (IST)

49वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, मनप्रीत के गेंद को पढ़ा और आसानी से गेंद को क्लीयर किया.

21:54 (IST)

चौथा क्वार्टर शुरू हो चुका है.

21:54 (IST)

आखिरी के 15 मिनट तक भारत को अपनी इस बढ़त को बनाए रखने के लिए संघर्ष करना होगा, क्योंकि बेल्जियम लगातार अटैक कर रही है.

21:52 (IST)

तीसरे क्वार्टर तक का खेल हो चुका है और भारत ने अपनी 1-0 से बढ़त को बनाए रखा है.

21:52 (IST)

तीसरे क्वार्टर आखिरी मिनटों में मनदीप के मौका बनाया और लक्ष्य को हिट किया, लेकिन गेंद बाहर चली गई .

21:48 (IST)

अपने बैक अटैक को बढ़ाते हुए भारत ने 41वें मिनट में कुछ अच्छे लॉन्ग और शॉर्ट पासिंग दिखाई.

21:44 (IST)

दोनों टीम तीसरे क्वार्टर में स्कोर करने के लिए काफी संघर्ष कर रही है.

21:41 (IST)

35वें​ मिनट में बेल्जियम को एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला, श्रीजेश ने राइट साइड डाइव लगाकर मजबूत शॉट को रोका और भारत की बढ़त को बनाए रखा.

21:35 (IST)

33वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन एक बार फिर टीम इस मौके को भुना नहीं पाई.

21:30 (IST)

तीसरा हाफ शुरू हो चुका है.

21:22 (IST)

दूसरा क्वार्टर हो चुका है और भारत ने अपनी 1- 0 से बढ़त को बनाए रखा है. हालांकि इस क्वार्टर में बेल्जियम ने कुछ मौके बनाए थे, लेकिन स्कोर बराबर करने से चूक गई. वहीं भारत भी अपने स्कोर को दुगुना करने में इस क्वार्टर में कुछ एक बार चूका.

21:18 (IST)

थॉमस के पैर से टच होने पर 29वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला.  लेकिन हरमनप्रीत के शॉट को बेल्जियम के गोलकीपर और विंसेंट ने  गोल में बदलने से बचा लिया.

21:14 (IST)

बेल्जियम स्कोर बराबर करने का बार बार मौका बना रही है, लेकिन भारतीय डिफेंस को तोड़ना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। दूसरा क्वार्टर होने में सिर्फ तीन मिनट बचे हैं.

21:12 (IST)

21वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे  भारत ने टेकल किया। भारत की ओर से  काउंटर अटैक, लेकिन मनप्रीत इस मौके को भुनाने से चूक गए.

21:02 (IST)

दूसरे हाफ के शुरु हो चुका है और 17वें मिनट में  बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे भारतीय गोलकीपर  श्रीजेश ने अपने पैर से बचाया.

20:59 (IST)

पहला क्वार्टर हो चुका है और भारत 10वें मिनट में हरमनप्रीत के गोल के दम पर 1- 0 से बढ़त बनाए हुए हैं.

20:56 (IST)

20:56 (IST)

भारतीय खिलाड़ी ने शॉट लगाने की कोशिश की, थॉमस उनके काफी नजदीक थे और स्टिक थॉमस के नाक पर लगी, थॉमस के नाक से काफी खून बह रहा है.

20:52 (IST)

10वें मिनट में ही भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत ने भुनाया और गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी .

20:51 (IST)

भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, हरमनप्रीत ने ड्रेग फ्लिक किया, लेकिन गेंद बेल्जियम खिलाड़ी से टकरा गई.

20:48 (IST)

8वें मिनट में मनदीप ने मौका बनाया था, मनदीप अटैकिंग मूड में, लेकिन गेंद पोल से टकराकर बाहर चली गई.

20:48 (IST)

गोलकीपर श्रीजेश ने आसानी से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील होने से बचाया.

20:42 (IST)

मैच का पेनल्टी कॉर्नर बेल्जियम को मिला.

लेटेस्ट अपडेट्स 6: रेफरी की फुल टाइम बीसल बज गई और आखिरी मिनट में बेल्जियम के द्वारा पेन्ल्टी कॉर्नर पर दागे गए गोल के दम में भारत को बेल्जियम के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा.

लेटेस्ट अपडेट्स 5:मात्र 1 मिनट समय बचा था चौथा क्वार्टर होने में, बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस मौके को इस बार वह भुनाए में कामयाब रही. लुइक ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर बराबर किया.


लेटेस्ट अपडेट्स 4:हरमनप्रीत ने ड्रेग फ्लिक किया, बेल्जियम डिफेंडर से डिफ्लेक्ट हुई और गेंद अपने लक्ष्य से भटकती हुई रेफरी को  हिट की गई। रेफरी के हाथ पर गेंद लगी, उन्हें मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

लेटेस्ट अपडेट्स 3:49वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, मनप्रीत के गेंद को पढ़ा और आसानी से गेंद को क्लीयर किया.35वें मिनट में बेल्जियम को एक बार फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला, श्रीजेश ने राइट साइड डाइव लगाकर मजबूत शॉट को रोका और भारत की बढ़त को बनाए रखा.

लेटेस्ट अपडेट्स 2: 21वें मिनट में बेल्जियम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे  भारत ने टेकल किया। भारत की ओर से  काउंटर अटैक, लेकिन मनप्रीत इस मौके को भुनाने से चूक गए. थॉमस के पैर से टच होने पर 29वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला.  लेकिन हरमनप्रीत के शॉट को बेल्जियम के गोलकीपर और विंसेंट ने  गोल में बदलने से बचा लिया.

लेटेस्ट अपडेट्स 1: भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, हरमनप्रीत ने ड्रेग फ्लिक किया, लेकिन गेंद बेल्जियम खिलाड़ी से टकरा गई. 10वें मिनट में ही भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत ने भुनाया और गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी .