view all

Highlights आॅस्ट्रेलिया ओपन 2018 updates : चिलिच को हराकर फेडरर ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर रविवार को आॅस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में बोस्निया एंड हर्जेगोविना के मारिन चिलिच के खिलाफ अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने के इरादे में उतरेंगे

FP Staff
17:19 (IST)

इसी जीत के साथ फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं.

17:18 (IST)

17:14 (IST)

स्विजरलैंड के रोजर फेडरर ने मारिन चिलिच को 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से हराकर  लगातार दूसरी बार और ओवरआॅल छठीं बार इस खिताब को अपने नाम किया.

17:11 (IST)

17:10 (IST)

सातवें गेम में फेडरर शुरुआत से ही आक्रामक रहे और एक एस लगाते हुए स्कोर 15-0 किया इसके बाद चिलिच में लगातर दो गलतियां कर फेडरर को चैपियनशिप पॉइन्ट लेने का मौका दे दिया और इसके बाद चिलिच की बैकहैंड गलती ने उनके हाथों से खिताब भी छीन लिया.

17:06 (IST)

छठे गेम में चिलिच ने लगातर दो गलती की और 19 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को 30- 0 से बढ़त लेने का मौका दे दिया , हालांकि फेडरर की एक गलती ने इस अंतर को कर किया। चिलिच ने इसके अगले ही पल लगातार दो गलती करते हुए गेम गवां दिया पांचवे सेट में फेडरर 5-1 से आगे चल रहे हैं

17:02 (IST)

पांचवें गेम को फेडरर ने आसानी जीत लिया, शुरुआती दो पॉइन्ट्स फेडरर को चिलिच की गलती की बदौलत मिले. वहीं फेडरर ने एक लगाया और स्कोर 40-0 किया. सेट पॉइन्ट के समय चिलिच गलती कर बैठे और गेम फेडरर ने नाम

16:59 (IST)

निर्णायक सेट के चौथे गेम के शुरुआत में फेडरर ने लगातार पॉइन्ट्स गवाएं गेम में चिलिच ने दो एस लगाए. चिलिच सेट में अभी भी 3-1 से पीछे हैं.

16:56 (IST)

सेट के तीसरे गेम में 15-15 की बराबरी होने पर फेडरर ने एस लगाकर 15-30 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन चिलिच के फॉरहैंड विनर की बदौलत स्कोर 30-30 के बराबर हो गया। चिलिच ने गलती की और फेडरर ने बढ़त हासिल की, फेडरर की गलती के कारण ड्यूस हुआ, इसके अगले ही पल चिलिच की गलती का एडवांटेज फेडरर को मिला और चिलिच की अगली गलती का फायदा उठाते हुए इस गेम को फेडरर ने अपने खाते में जोड़ा.
 

16:52 (IST)

फेडरर ने एडवांटेज हासिल किया और चिलिच की फॉरहैंड की गलती फायदा उठाते गेम जीत लिया पांचवे सेट में फेडरर 2-0 से आगे हैं

16:50 (IST)

निर्णायक सेट के दूसरे गेम के शुरुआत में ही पहली गलती की और विपक्षी को बढ़त लेने का मौका दिया, हालांकि चिलिच के डबल फॉल्ट के कारण फेडरर ने 30-15 की बढ़त लेने में कामयाब रहे, लेकिन इस बढ़त को वे ज्यादा देर में कायम नहीं रख पाए और गलती कर बैठे. ड्यूस होने पर चिलिच ने डबल फॉल्ट किया, जिसका फायदा फेडरर को मिला.

16:45 (IST)

पांचवे सेट में पहले गेम में ड्यूस होने पर फेडरर ने फॉरहैंड गलती की और फायदा चिलिच को मिला, लेकिन वे इस एडवांटेज को भुनाने में कामयाब न हो सके और गलती कर बैठे गेम के दूसरे ड्यूस में फेडरर की गलती का फायदा चिलिच को ​मिला, लेकिन एक बार भी फिर वे असफल रहे तीसरे ड्यूस में चिलिच ने गलती की. जिसका फायदा फेडरर को  मिला और इसे भुनाते हुए बैकहैंड विनर लगाया और पहला गेम जीतकर ​पांचवें और आखिरी सेट में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.

16:39 (IST)

16:38 (IST)

नवें गेम को चिलिच ने आसानी से जीत लिया. फेडरर ने लगातार तीन गलतियां करके चौथा सेट 6-3 से गवां दिया.

16:35 (IST)

आठवें गेम को चिलिच ने जीता और तीसरे सेट में 5-3 से बढ़त हासिल कर ली. दोनों खिलाड़ी के बीच तीन ड्यूस हुए.

16:30 (IST)

16:29 (IST)

इस फाइनल को देखने के लिए ओवरआॅल 7 लाख 43 हजार 667 लोग पहुंचे हैं, इसी के लिए आॅस्ट्रेलियन ओपन 2017 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.  पिछले साल 7 लाख 28 हजार 763 लोगों ने फाइनल देखा था.

16:20 (IST)

16:20 (IST)

छठें गेम को चिलिच में फेडरर की गलतियों की मदद से जीता, जिसमें फेडरर ने एक डबल फॉल्ट भी किया और कोएशियाई खिलाड़ी को सेट 3-3 से बराबर करने का मौका भी दे दिया.

16:17 (IST)

पांचवे गेम को मारिन चिलिच ने अपने नाम किया गेम के शुरुआत में ही फेडरर ने दो गलती कर दी. चिलिच ने एस लगाकर गेम जीता और तीसरे सेट  के अंतर को 3-2 से किया.

16:14 (IST)

चौथा गेम को जीतकर फेडरर ने तीसरे सेट में 3-1 से बढ़त हासिल की, इस गेम में फेडरर ने तीन बैकहैंड विनर लगाए

16:11 (IST)

तीसरे गेम में 30-30 की बराबरी होने पर चिलिच के डबल फॉल्ट किया, हालांकि इसके बाद फॉरहैंड विनर लगाकर ड्यूज किया और अगले ही पल एस लगाकर एडवांटेज हासिल किया, फेडरर ने गलती की और ये गेम चिलिच के खाते में, चिलिच अभी भी सेट में 2-1 से पीछे हैं.

16:07 (IST)

सेट के दूसरे गेम को भी फेडरर ने आसानी से अपने नाम करते हुए सेट में 2-0  की बढ़त हासिल कर ली चिलिच ने इस गेम में तीन गलतियां की और एक बैकहैंड विनर लगया वहीं फेडरर ने गेम के शुरुआत में ही फॉरहैंड विनर लगाया.

16:04 (IST)

चौथे सेट के पहले गेम में शुरुआत से ही आक्रामक एस लगाकर चिलिच ने पॉइन्ट हासिल किया, फेडरर ने बैक​हैंड गलती करते हुए इस अंतर को बड़ा दिया. हालांकि इसके बाद चिलिच ने भी दो फॉरहैंड गलती कर डाली और फेडरर को वापसी करने का मौका दे दिया और इसके बाद भी लगातार दो गलतियां कर डाली. फेडरर ने इस गेम को जीतते हुए चौथे सेट में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

16:00 (IST)

चिलिच ने वापसी करते हुए आठवें गेम को जीता और सेट के अंतर को कम करते हुए 5-3 किया, लेकिन नवें गेम को फेडरर जीत 6-3 से सेट जीत लिया

15:57 (IST)

सातवें गेम के शुरुआत में पीछे चल रहे फेडरर ने एस लगाकर स्कोर बराबर किया, चिलिच ने बैकहैंड से गल​ती करते हुए इस अंतर को और बढ़ा दिया, वहीं फेडरर ने एक और एस लगाते हुए स्कोर 40-15 कर दिया। हालांकि इसके बाद फेडरर ने एक गलती की, लेकिन चिलिच के बैकहैंड सहज गलती की बदौलत फेडरर ने गेम जीत लिया और सेट में 5-2 मजबूत हासिल कर ली

15:54 (IST)

फेडरर ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 16 एस लगा दिए हैं टूर्नामेंट के पहले राउंड में 12, दूसरे में 17, तीसरे राउंड में 12, चौथे राउंड में 6, क्वार्टरफाइनल में 15 और सेमीफाइनल में 9 एस लगाए 

15:52 (IST)

छठे गेम में कोएशियाई खिलाड़ी ने लगातार गलतियां की, जिसका फायदे फेडरर को मिला तीसरे सेट में फेडरर ने 4-2 की अच्छी बढ़त हासिल कर ली.

15:47 (IST)

बराबरी को तोड़ते हुए विश्व के नंबर दो खिलाड़ी ने पांचवां गेम जीता और तीसरे सेट में 3-2 की बढ़त हासिल की.

15:44 (IST)

हालांकि चौथे गेम को जीतकर चिलिच ने एक बार फिर सेट को 2-2 से बराबर कर दिया. गेम में फेडरर ने दो असहज गलतियां की, वहीं कोएशियाई खिलाड़ी ने एक फॉरहैंड विनर औ एक लगाकर गेम जीत लिया.

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर अपने 20वें ग्रैंड स्लैम के लिए बोस्निया एंड हर्जेगोविना के मारिन चिलिच के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे,वहीं चिलिच पिछली साल विबंलडन में मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगे.

फेडरर ने नाम कुल मिलाकर 19 ग्रैंड स्लैम है, जिसमें से 5 आॅस्ट्रेलियन ओपन का खिताब शामिल है. सेमीफाइनल में जहां फेडरर के खिलाफ हियोन चुंग ने इंजरी के चलते बीच में ही मैच छोड़ दिया था, वहीं विश्व के छठें नंबर के खिलाड़ी चिलिच ने एडमंड को सीधे सेटों में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई


चिलिच ने नौ बार फेडरर का सामना किया, जिसमें से सिर्फ एक बार ही उन्हें हराने में सफल रहे.2014 यूएस ओपन में चिलिच ने फेडरर को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और विजेता बने

साल के पहले ग्रैंड स्लैम का ये फाइनल फेडरर के करियर का 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल भी होगा. इसके अलावा अनुभवी स्विस खिलाड़ी ने एक और रिकॉर्ड अपने किया है.आॅस्ट्रेलियन ओपन का ये फाइनल फेडरर के उन छह ग्रैंड स्लैम फाइनल में से एक है, जहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक भी सेट न हारा हो.