view all

Highlights आॅस्ट्रेलियन ओपन 2018, महिला फाइनल: वोज्नियाकी ने जीता खिताब

कैरोलिना ने सिमोना हालेप को 7-6, 3-6, 6-4 से हराया

FP Staff
17:08 (IST)

इसी जीत के साथ डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं

17:02 (IST)

16:58 (IST)

सेट के 10वें गेम में दोनों ​ही काफी आक्रामक दिखीं। हालेप के डबल फॉल्ट के कारण एक समय 30-30 के स्कोर पर बराबरी होने के बाद हालेप ने गलती की, जिसका उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। कैरोलिना ने इस गेम को जीतते ही अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीत लिया 

16:51 (IST)

सेट के नवें गेम में दोनों ही खिलाड़ियों ने एक के बाद एक गलती की, कैरोलिना ने डबल फॉल्ट किया, हालांकि हालेप की एक और गलती ने उनके गेम जीता​ दिया और एक बार फिर उन्होंने तीसरे सेट में 5-4 से बढ़त बना ली। दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये गेम काफी निर्णायक साबित होगा.

16:46 (IST)

आठवें गेम में ड्यूस होने पर कैरोलिना ने फॉरहैंड विनर लगाकर एडवांटेज हासिल किया और वहीं  हालेप की गलती ने उनको गेम जीता दिया एक बार फिर तीसरा सेट 4-4 से बराबर हो गया.

16:40 (IST)

16:39 (IST)

कैरोलिना ने मेडिकल टाइम आउट लिया है. हालेप पिछले कुछ गेमों में अधिक थकी हुई दिख रही है और ये समय उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

16:36 (IST)

सेट के सातवें गेम में ड्यूस होने पर कैरोलिना की गलती से हालेप को एडवांटेज मिला. कैरोलिना भी एक ओर गलती ने उनसे ये गेम छीन लिया। इसी के साथ हालेप सेट में 4-3 से आगे हो गई. 

16:32 (IST)

16:30 (IST)

हालेप ने छठां गेम जीतकर तीसरे सेट में 3-3 से बराबर की. इस गेम में हालेप ने एक बैकहैंड विनर और और एक लगाया.

16:26 (IST)

पांचवे गेम में कैरोलिना की गलतियों का फायदा हालेप को अपना अंतर कम करने में मिला. कैरोलिना ने इस गेम में कुल चार असहज गलतियां की, वहीं हालेप ने एक गलती की. तीसरे सेट में अभी  भी हालेप  2-3 से पीछे है.

16:22 (IST)

दोनों ही खिलाड़ी काफी थकी हुई लग रही है  चौथे गेम को जीतने में कैरोलिना सफल रही. इसी के साथ कैरोलिना ने 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है

16:18 (IST)

तीसरे गेम में ड्यूस होने पर हालेप की गलती का फायदा उनकी विपक्षी   को एडवांटेज के रूप में मिला, जिसे कैरोलिना मौके का फायदा उठाने में नाकामयाब रही। हालेप के विनर लगाकर एक बार फिर ड्यूस कर दिया कैरोलिना ने फॉरहैंड विनर लगाया और एडवांटेज हासिल किया, हालेप ने फिर फॉरहैंड विनर लगाकर ड्यूस कर दिया इसके बाद एक फॉरहैंड विनर लगाकर ड्यूस किया और एडवांटेज हासिल कर लिया, लेकिन यहां गलती कर बैठी। हालेप ने अपने शानदार विनर्स की मदद से और कैरोलिना के डबल फॉल्ट की वजह से तीसरे गेम  को अपने नाम किया और हालेप अभी भी सेट में 1-2 से पीछे हैं.

16:05 (IST)

दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये निर्णायक सेट है और दोनों की कोशिश गलतियों से बचने की है, हालांकि दूसरे गेम की शुरुआत हालेप ने बैकहैंड विनर से की और कैरोलिना की गलती का फायदा भी बखूबी उठाकर बढ़त बनाई हालांकि हालेप को अपनी पांच गलतियों का खामियाजा गेम को गवांकर उठाना पड़ा तीसरे सेट में कैरोलिना ने 2-0 से बढ़त बना ली है. 

15:59 (IST)

10 मिनट के ब्रेक बाद शुरू हुए तीसरे सेट के पहले गेम में कैरोलिना ने आते ही अपने दो पॉइन्ट गवां दिए  और स्कोर 0-30 कर लिया. हालांकि उन्होंने विनर लगाकर पहले बराबरी की और हालेप की गलती का फायदा उठाकर  जल्द ही बढ़त बना लिया. हालेप ने फॉरहैंड विनर लगाकर स्कोर 40-40 कर दिया. हालांकि उनकी बैकहैंड गलती का फायदा कैरोलिना को एडवांटेज के रूप में मिला, जिसे उन्होंने भुनाते हुए तीसरे सेट का पहला  गेम अपने नाम कर लिया. कैरोलिना तीसरे सेट में 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं.

15:49 (IST)

दोनों ही खिलाड़ियों के लिए ये मुकाबला आसान नहीं है. वहां का मौसम 30 डिग्री सेल्सियस पर है साथ ही 60 प्रतिशत नमी भी है. दूसरा सेट जीतने के साथ ही 10 मिनट का ब्रेक लिया गया है 

15:43 (IST)

आठवां गेम हालेप ने आसानी से जीत लिया, लेकिन नवें में बराबरी होने पर  उन्हें कैरोलिना की गलती का एडवांटेज मिला, लेकिन इसे भुना नहीं पाई और गलती करके विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी  को मौका दिया. वहीं कैरोलिना भी गलती कर बैठी और एडवांटेज को भुना नहीं पाई। कैरोलिना की एक ओर गलती उन पर भारी पड़ और दूसरे सेट को हालेप ने 6-3 से अपने नाम किया

15:36 (IST)

15:34 (IST)

दूसरे सेट में सातवें गेम में हालेप ने दो फॉरहैंड विनर और एक एस लगाया, वहीं कैरोलिना ने एक बैकहैंड विनर लगाया, हालेप ने आसानी से इस गेम  को जीतकर  सेट में 4-3 से बढ़त बना ली

15:30 (IST)

दोनों की खिलाड़ियों एक- एक गेम जीतकर एक बार फिर  दूसरे सेट में 3-3 से बराबरी कर ली. छठें गेम में हालेप का फिजियो की मदद लेनी पड़ी

15:21 (IST)

चौथे गेम में शुरुआत में ही हालेप गलती कर बैठी और कैरोलिना को बढ़त बनाने का मौका दिया। कैरोलिना के एस और हालेप की और गलती ने कैरोलिना ने स्कोर 40-0 कर लिया, हालांकि इसके बाद कैरोलिना ने गलती की और एक डबल फॉल्ट करके हालेप को स्कोर 40-30 करने में मदद की। हालेप की गलती ने कैरोलिना को गेम जीतने में मदद की. हालांकि दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी 2-2 से बराबरी पर है.

15:16 (IST)

तीसरे गेम ने दोनों काफी आक्रामक दिखी। गेम का पहला पॉइन्ट विनर लगाकर कैरोलिना ने जीता, लेकिन जल्द ही दोनों का स्कोर 40-40 हो गया. कैरोलिना ने यहां गलती की, जिसके कारण हालेप को एडवांटेज मिला। अगले ही पल कैरोलिना ने विनर लगाया. हालेप की एक गलती का एडवांटेज कैरोलिना को मिला, हालांकि कैरोलिना की एक के बाद एक गलती का फायदा हालेप को मिला और दूसरे सेट में हालेप ने 2-1 से बढ़त बना ली.

15:09 (IST)

2014 विंबलडन से कैरोलिना ने ग्रैंड स्लैम में 33 बार पहला सेट जीता है और दो बार हारा

15:05 (IST)

दूसरे सेट के दूसरे गेम में कैरोलिना ने लगातार तीन पॉइन्ट हासिल कर सेट 1-1 से बराबर दिया इस गेम में कैरोलिना ने ​बैकहैंड विनर लगाया

15:02 (IST)

कैरोलिना वोज्नियाकी  ने पहला सेट 52 मिनट में जीत, वहीं दूसरे सेट में पहले गेम में हालेप उन पर हावी रही और सेट में 1-0 से बढ़त बनाई. पहले सेट में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ने 1 एस लगया, वहीं हालेप ने 3 एस लगाए. इसके अलावा डबल फॉल्ट के मामले में कैरोलिना आगे रही, उन्हें कुल दो  डबल फॉल्ट किए.

14:58 (IST)

14:57 (IST)

 पहला सेट टाई ब्रेक में खिंच गया, कैरोलिना ने विनर लगाकर पहला अंक हासिल किया और 1—0 से बढ़त बनाई ली, हालेप की बैकहैंड गलती करते हुए इस अंतर को ओर बढ़ाते हुए स्कोर 0-2 कर दिया। हालांकि इसके हालेप ने एक शानदार एस लगाते हुए वापसी तो की, लेकिन खुद की गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और पहला सेट 7-6 (6-2) से गवां दिया

14:50 (IST)

11वें गेम में कैरोलिना ने हालेप को पॉइन्ट बनाने का कोई नहीं दिया, जल्द ही इस गेम को जीतकर पहले सेट में 6-5 की बढ़त ले लर, लेकिन 12वें गेम में हालेप ने विनर लगातर शुरुआत की और पहले सेट को 6-6 से बराबर दिया 

14:42 (IST)

दो एस लगाकर और कैीरोलिना की गलती का फायदा उठाकर हालेप ने दसवां गेम जीता और पहले सेट में 5—5 से बराबरी की

14:38 (IST)

नवें गेम में कैरोलिना ने लगातार तीन असहज गलतियां करके स्कोर 0-40 कर दिया, लेकिन हालेप की गलती ने 15-40 किया और इसके बाद कैरोलिना ने एस लगाकर स्कोर 30-40 किया. कैरोलिना की गलती ने हालेप के खाते में इस गेम को जोड़ दिया। वहीं पहले सेट में हालेप 4-5 से पीछे चल रही हैं

आॅस्ट्रेलियन ओपन में शनिवार को महिला वर्ग के खिताब के लिए विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप और दूसरे नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी आमने सामने होगी. दोनों को ही अपने पहले ग्रैंड स्लैम की तलाश है, जो यहां जाकर किसी एक की ही पूरी होगी.

दोनों का अगर पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो कैरोलिना रोमानियाई खिलाड़ी पर हावी रही है. 2012 से लेकर 2017 तक दोनों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए है, जिनमें से 4 डेनमार्क की खिलाड़ी ने जीते, वहीं हालेप ने दो मुकाबले जीते.


जहां हालेप की कोशिश अपने करियर में पहला ग्रैंड स्लैम जोड़ने के साथ नंबर वन पर रहने की होगी, वहीं वोज्नियाकी की कोशिश खिताब जीतने के साथ नंबर वन पर आने ही होगी. दोनों के लिए ये खिताब रैंकिंग में लिहाज से भी अहमियत रखता है. जो भी इस खिताब को जीतेगा, वो अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष पर आ जाएगा.

कैरोलिना के आॅस्ट्रेलियन ओपन में अब तक के सफर की बात की जाए तो टूर्नामेंट के शुरुआती दूसरे ही मैच में उन्हें गैर वरीय खिलाड़ी जाना फैट के कड़ी टक्कर दे डाली थी

र्नामेंट में हालेप का आगाज भी कुछ ज्यादा खास नहीं हुआ था. एंकल चोट से जूझ रही हालेप को पहले ही मैच को जीतने में काफी मश्शकत करनी पड़ी थी. हालेप के पहला मैच 7-6 9(5), 6-1 से जीता था