view all

Highlights, Asian games 2018, Sindhu vs Tai tzu ying: सिंधु को सिल्वर से करना पड़ेगा संतोष

पीवी सिंधु एशियन गेम्स में बैडमिंटन की किसी भी कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं

FP Staff
12:58 (IST)

इसी के साथ पीवी सिंधु ने इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन सिंगल्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु पहली खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं सायना नेहवाल ने यहां ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

12:56 (IST)

हालांकि अगला अंक सिंधु के खाते में आया , स्कोर 20-16 किया सिंधु ने, मैच पॉइंट लेने और बचाने के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच एक लंबी रैली खेली गई और यहां सिंधु चूक गई और  इसी के साथ ताई ने 21-13, 21-16 से गोल्ड मेडल जीत लिया है.

12:52 (IST)

एक बार फिर सिंधु नेट पर खेल गईं और 20- 15 से​ पिछड़ गई, ताई मैच पॉइंट पर आ गई हैं.

12:52 (IST)

ताई 19-14 से लीड बनाए हुए है, गोल्ड मेडल के लिए दो अंक की जरूरत है ताई को, क्या यहां पर सिंधु कोई चमत्कार दिखा पाएंगी?

12:51 (IST)

18-11 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने बॉडी लाइन पर हाफ स्मैश खेला और अंतर 18-12 किया, यहां से सिंधु के लिए मुश्किल है.

12:49 (IST)

10- 13 से पिछड़ने के बाद सिंधु के बाद वापसी का मौका था, लेकिन दूसरी बार सिंधु ने सर्वित पर गलती की, काफी खराब गलती. ऐसी सर्विस एरर की उम्मीद सिंधु ने बिल्कुल नहीं की जा सकती और वह भी इतने बड़े मुकाबले में, जब आपके सामने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी है.

12:46 (IST)

ब्रेक तक सिंधु 7 -11 से पिछड़ रही है. सिंधु को अपनी गलतियों से बचना होगा. नहीं तो एक बार फिर उन्हें दूसरे पायदान से ही संतोष करना पड़ेगा.

12:44 (IST)

9-6 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने एक लंबी रैली खेली और यहां सिंधु अंक हासिल करने में सफल रही. सिंधु को अपना उत्साह लगातार बढ़ाना होगा.

12:42 (IST)

सिंधु की ओर से काफी सर्विस, ताई को गिफ्ट के रूप में एक अंक दे दिया और इसके अगले ही पल नेट पर खेल गई. ताई ने 7-4 से एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली है.

12:40 (IST)

दूसरे गेम में प्रेशर सिंधु के चेहरे पर दिख रहा है. 4-0 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने हालांकि स्कोर 4-4 से बराबर किया.

12:37 (IST)

स्कोर 20-13 पर ताई के पक्ष में था और उन्होंने गेम पॉइंट की जरूरत थी, यहां सिंधु ने नेट पर खेलकर उन्हें एक अंक दे दिया और इसी के साथ 16 मिनट में ताई ने 21-13 से अपने नाम कर लिया, हालांकि यहां सिंधु ने पास एक और मौका है. मुकाबले में वापसी करने के लिए. 

12:34 (IST)

पहला गेम सिंधु के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है. ताई जु ने अच्छी बढ़त हासिल कर ली है. 19 -12 से आगे चल रही है ताई जु, यहां से पहले गेम में वापसी करना सिंधु के लिए मुश्किल है.

12:29 (IST)

फिलहाल सिंधु अभी 7-11 से पिछड़ रही हैं. अभी तक उन्होंने कुछ अंक अपने गलत पूर्वानुमान के कारण गंवाया. सिंधु विश्व की नंबर एक खिलाड़ी के सामने खेल रही हैं, जो उनके मुकाबले काफी आक्रामक खेल रही है. सिंधु का समय रहते यह आक्रामता लानी होगी.

12:23 (IST)

5-0 से पिछड़ने के बाद सिंधु ने अंक जोड़ना शुरू किया और लगातार दो अंक लेकर अंतर 52 से कम किया. ताई यहां नेट पर खेल गई. फायदा सिंधु को अंतर 6-3 से कम.

12:21 (IST)

3-0 से पिछड़ने के बाद अगले शॉट को सिंधु सही से जज नहीं कर पाई और आउट होने की गलतफहमी ने उन्होंने रिटर्न नहीं किया. एक अंक और गंवाया सिंधु ने. अभी 4-0 से पिछड़ रही हैं.

12:19 (IST)

पहला अंक ताई  के खाते में गया.

12:16 (IST)

सिंधु के प्रशंसकों से स्टेडियम भरा हुआ है और इस समय इंडिया...इंडिया...जैसी आवाज सुनाई दे रही हैं .

12:14 (IST)

दोनों खिलाड़ी कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं .

11:49 (IST)

कुछ ही देर में पीवी सिंधु और ताई जु यिंग के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है. तैयार हो जाइए एक रोमांचक मुकाबले के लिए.

11:30 (IST)

10:53 (IST)

वहीं सिंधु ने सेमीफाइनल में अकाने यामागुची को हराकर फाइनल में पहुंची. एशियन गेम्स में बैडमिंटन के 56 साल के इतिहास में भारतीय दल के खाते में कभी भी ब्रॉन्ज मेडल से आगे कोई मेडल नहीं आ सका है. इंचियोन एशियाड तक भारत ने एशियाड के इतिहास में बैडमिंटन के कुल आठ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए थे.

10:52 (IST)

बैडमिंटन को पहली बार 1962 के एशियाड में शामिल किया गया था. वह एशियाड भी जकार्ता में ही आयोजित हुआ था. तब से लेकर 2014 के इंचियोन एशियाड तक भारतीय बैडमिंटन का कोई भी शटलर ब्रॉन्ज मेडल से आगे नहीं बढ़ सका. 1982  में दिल्ली में आयोजित हुए एशियाड मे भारत के सैयद मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था और उसके बाद से अब जाकर इसी एशियन गेम्स में सायना नेहवाल ने भारत को सिंगल्स में ब्रॉन्ज के रूप में मेडल दिलवाया. सायना को सेमीफाइनल में ताई जु यिंग के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

10:49 (IST)

आज इस मैच का परिणाम चाहे जो भी हो सिंधु इतिहास तो लिख चुकी हैं, फाइनल में पहुंचकर. एशियाड में आज तक कोई भी शटलर ब्रॉन्ज मेडल से आगे नहीं बढ़ पाया है और सिंधु ने फाइनल का टिकट कटवाते ही कम से कम सिल्वर मेडल तो पक्का करवा ही लिया है. हालां​कि देश को यहां सिंधु से इतिहास में खुद का नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज करवाने की उम्मीद हैं.

10:46 (IST)

एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है और आज देश की हर एक नजर बैडमिंटन कोर्ट पर टिकी हुई हैं. एशियन गेम्स के अब तक के इतिहास में ऐसा मौका पहली बार आया है, जब कोई भारतीय शटलर फाइनल में उतर रहा है. पीवी सिंधु के सामने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग की चुनौती है.

10:43 (IST)

नमस्कार फर्स्टपोस्ट हिंदी में आपका स्वागत है.

फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु आज कोर्ट पर इस इतिहास को स्वर्ण अक्षरों में लिखने उतरेंगी, लेकिन उनके लिए वहां तक का सफर आसान नहीं होगा. उनके सामने होगी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग, जिन्होंने भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को हराकर फाइनल में कदम रखा। सेमीफाइनल मुकाबले में रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने अकाने यामागुची को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.

पीवी सिंधु एशियन गेम्स में बैडमिंटन की किसी भी कैटेगरी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं. सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने जापान की यामागुची को 21-17,15-21,21-10 से मात देकर गोल्ड मेडल की ओर कदम और बढ़ा लिया है अब उनका मुकाबला ताइपे की ताइ जु यिंग के साथ होगा. चाइनीज ताइपे की इस खिलाड़ी ने सिंधु के मुकाबले से पहले भारत की ही एक और स्टार शटलर सायना नेहवाल को सीधे गेमों में 21-17,21-14 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.