view all

Highlights, Asian Games 2018 day 14 Updates: बॉक्सिंग और ब्रिज में गोल्‍ड, स्‍क्‍वॉश में सिल्‍वर और हॉकी में ब्रॉन्‍ज

अमित ने बॉक्सिंग में गोल्‍ड दिलाया और इसके बाद ब्रिज में पुरुष जोड़ी ने भारत को इस एशियन गेम्‍स का 15वां गोल्‍ड दिलाया

FP Staff
18:35 (IST)15:08 (IST)

पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम वापसी नहीं कर पाई और दूसरा मैच गंवाने के साथ ही 2-0 से मुकाबला भी गंवा दिया और इसी के साथ इस एशियन गेम्‍स में भारत का 16 गोल्‍ड मेडल जीतने का सपना 15 गोल्‍ड मेडल पर ही रूक गया. हालांकि यह गेम्‍स अब का भारत का सर्वश्रेष्‍ठ एशियन गेम्‍स रहा.

15:08 (IST)

और इसी के साथ स्क्वॉश में  भारत की गोल्ड की  उम्मीदें खत्म हो गई हैं. भारत की वीमंस टीम को हॉन्ग कॉन्ग ने 2-0 से मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है और भारत के खाते में सिल्वर मेडल आया है.

14:33 (IST)

स्‍क्‍वॉश से भारत के लिए अच्‍छी खबर नहीं आ रही है. फाइनल मुकाबले में भारत ने हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ पहला मैच गंवा दिया है और इसी के साथ इंडियन टीम मुकाबले में 0-1 से पिछड़ गई है. टीम को अगर गोल्‍ड मेडल की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखना है तो अगला मैच हर हाल में जीतना होगा. 

14:30 (IST)

हॉन्‍ग कॉन्‍ग की इस एशियन गेम्‍स में एक ऐसी टीम है, जिसने इंडियन वीमंस टीम को पूल स्‍टेज पर हराया था.

14:06 (IST)

आज के दिन मिले दो गोल्ड मेडल्स के बाद भारत के लिए गोल्ड की उम्मीद वाला स्क्वॉश में महिला टीम का फाइनल मुकाबला भी शुरू हो चुका है. हांगकांग के खिलाफ भारत की टीम मुकाबला कर रही है. 

14:03 (IST)

13:50 (IST)

13:49 (IST)

13:48 (IST)

13:36 (IST)

बॉक्सिंग और ब्रिज में भारत को आज गोल्‍ड मिल चुका है और अब पूरी उम्‍मीद वीमंस स्‍क्‍वॉश से है, जो हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगी. क्‍या यहां भारत इस एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड के साथ अपना सफर खत्‍म करेगा?

13:26 (IST)

13:26 (IST)

13:24 (IST)

ब्रिज में मिले गोल्ड मेडल से साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. एशियन गेम्स के इतिहास में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है. भारत ने अब तक 15 गोल्ड ,23 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज समेत कुल 67 मेडल हासिल कर लिए हैं. इससे पहले 1951 के दिल्ली एशियाड में भारत को 15 गोल्ड मेडल समेत कुल  51 मेडल्स हासिल किए थे. अभी भारत को वीमंस स्क्वॉश टीम इवेट में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

13:15 (IST)

ब्रिज में  प्रणब और शिबनाथ की जोड़ी ने भारत को एक और गोल्‍ड मेडल जीतकर इस एशियन गेम्‍स में भारत के 15 गोल्‍ड मेडल पूरे कर दिए हैं.

12:49 (IST)

अमित के इल गोल्ड मेडल के साथ ही इस एशियाड में भारत क गोल्ड मेडल्स की संख्या 14 हो गई . इतने ही गोल्ड 2010 के एशियाड में हासिल हुए थे. यानी  इस एशियाड में अब भारत का प्रदर्शन 1951 से एशिय़ाड के बाद सर्वश्रेष्ठ हो गया है. 1951 में दिल्ली में हुए एशियाड में भरत को 15 गोल्ड समेत कुल 51 मेडल मिले थे. अब अगर भारत  को एक और  गोल्ड मिलता है तो यह एशियाड में भीरत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा. उम्मीद की जानी चाहिए कि स्क्वॉश की महिला टीम गोल्ड जीतकर भीरत को यह मुकाम हासिल कराएगी.

12:48 (IST)

रेफरी ने ब्‍लू कॉर्नर का हाथ उठाया है, यानी भारत के अमित पंघाल ने देश को इस एशियन गेम्‍स का 14वां गोल्‍ड मेडल दिला दिया है. उन्‍होंने ओलिंपिक चैंपियन पर गोल्‍डन पंच जड़ा. 

12:47 (IST)

तीन-तीन मिनट की तीनों बाउट हो चुकी है. जजों को किसने सबसे ज्‍यादा  प्रभावित किया. 

12:42 (IST)

तीसरे राउंड के शुरुआत विपक्षी खिलाड़ी ने हाई गार्ड के साथ शुरुआत की, इस राउंड में विपक्षी खिलाड़ी ने कुछ अच्‍छे पंच लगाए हैं. बैक ऑफ द बॉडी अटैक किया दोनों खिलाड़ी ने. 

12:38 (IST)

दूसरे राउंड की बेहतरीन शुरुआत, जैब और हुक को बेहतर कॉम्‍बीनेशन दिखाया शुरुआती मिनट में. यहां अमित अपने शैली के बिल्‍कुल उलट दिख रहे हैं. हसनबॉय को अमित का सीधा पंच लगा. यह राउंड अमित की तरफ ज्‍यादा दिख रहा है. अमित को तीसरे राउंड के लिए तैयार रहना होगा, क्‍योंकि ओलिंपिक चैंपियन पूरी ताकत उनमें जरूरत दिखाएंगे. आखिरी के 15 सेकंड में शानदार फुटवर्क. हालांकि यहां अमित ने बैक ऑफ हैड पंच भी लगाया, जो काउंट नहीं होते. बराबर की टक्‍कर. 

12:34 (IST)

ओपन गार्ड के साथ शुरुआत की और इसके बाद हाई गार्ड लिया. अमित के सामने ओलिंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट की चुनौती है. भारतीय खिलाड़ी ने हसनबॉस को गिर में गिरा दिया. बेहतरीन जैब अमित की तरफ से. पहले राउंड में अमित काफी नजदीक से नहीं खेल रहे थे, लेकिन यहां उनकी रणनीति साफ दिखाई दे रही थी. सेमीफाइनल मुकाबले की तुलना में अमित यहां ज्‍यादा अटैकिंग लग रहे हैं. हालांकि उनके कुछ पंच सिर्फ टच होकर निकल गए, जिसके अंक नहीं मिलते हैं. पहले राउंड में भारतीय मुक्‍केबाज ने बराबर की टक्‍कर दी है. अमित काफी डिफेंवि होकर खेलते हैं, लेकिन पहले राउंड में वह इसके उलट दिखेण्‍

12:30 (IST)

गोल्‍डन पंच लगाने रिंग में उरते अमित रिंग में आ गए हैं. क्या अमित एशियन गेम्‍स खत्‍म होने से एक दिन पहले भी भारत को गोल्‍ड दिला पाएंगे.

12:23 (IST)

कुछ ही देर में 49 किग्रा के फाइनल मुकाबले में अमित पंघल रिंग में उतरेंगे और उनके सामने  उजबेकिस्‍तान के हसनबॉय की चुनौती होगी. 

12:11 (IST)Asian Games 2018: सिल्वर दिलाने वाली इस टीम की एंट्री अदालत के दखल के बाद हुई थी...11:54 (IST)

11:53 (IST)Asian games 2018: जूतों के स्‍वप्‍ना को अब नहीं होना होगा परेशान11:40 (IST)

कयाक फोर (के4) के फाइनल में भारतीय टीम ने 1:51.729 का समय लेकर पांचवें स्‍थान पर रहीं. चीन ने 1: 33. 896 के समय के साथ गोल्‍ड, कजाखस्‍तान ने सिल्‍वर और उजबेकिस्‍तान ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता.

11:35 (IST)

10:23 (IST)

10:12 (IST)

शुक्रवार को भारतीय टीम ने सेलिंग में एक सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज अपने नाम करके बता दिया है कि इन खेलों में भी भारत पोडियम तक का सफर तो जरूर तय करेगा ही. इसके अलावा स्‍क्‍वॉश में जहां वीमंस टीम फाइनल में पहुंच गई हैं, वहीं मैंस टीम को ब्रॉन्‍ज से ही संतोष करना पड़ा. बॉक्सिंग रिंग में भी भारत के लिए मिला जुला रहा.  अब जानिए 14वें दिन का पूरा शेड्यूल

14वें दिन का कार्यक्रम


मुक्केबाजी :

पुरुष लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) : अमित बनाम हसनबॉय दुसमातोव (दोपहर साढ़े 12 बजे)

ब्रिज :

पुरुष पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

महिला पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

मिक्स्ड पेयर फाइनल 2 (सुबह साढ़े आठ बजे)

कैनो/कयाक :

कैनो डबल (सी2) 200 मी पुरुष फाइनल : प्रकांत शर्मा/ओईनाम जेम्सबॉय सिंह (सुबह साढ़े सात बजे)

कयाक फोर (के4) 500 मीटर महिला : भारत (सुबह दस बजे)

हॉकी :

पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम पाकिस्तान (शाम चार बजे)

जूडो :

मिक्स्ड टीम राउंड 16 : भारत (सुबह साढ़े सात बजे)

स्क्वॉश :

महिला टीम फाइनल : भारत बनाम हांगकांग (दोपहर डेढ़ बजे)