view all

Highlights, Updates Asian Games 2018 4th Day: शूटर राही सरनोबत ने जीता गोल्ड, वुशू में भारत को चार ब्रॉन्‍ज मेडल

एशियन गेम्स के इतिहास में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बनी राही सरनोबत

FP Staff
18:47 (IST)

18:42 (IST)

वुशू: सूर्य भानु प्रताप को -60 किग्रा के सेमीफाइनल में ईरान के एरफान ने 2-0 से और -65 किग्रा में नरेन्‍द्र ग्रेवाल को ईरान के जाफरी ने 2-0 से हराकर फाइनल की उम्‍मीदों को तोड़ दिया और यहां भी भारत को दो ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा और इसी तरह से वुशू में भारत ने चार ब्रॉन्‍ज मेडल जीते.   

18:37 (IST)

वुशू: भारत के संतोष कुमार और रोशिबिना देवी क्रमश: मैन्‍स 56 किग्रा और वीमंस 60 किग्रा में अपने सेमीफाइनल मुकाबले हार गए और इसी के साथ भारत को यहां ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा. 

18:22 (IST)

मैन्‍स 4*400 मीटर फ्री स्‍टाइल रिले में भारतीय टीम ने 3.35.34 का समय लेकर 8वां स्‍थान हासिल किया.

17:16 (IST)

सुमित नागपाल और रामकुमार रामनाथन को मैन्‍स डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में कजाखिस्‍तान के बुबलिक और येवसेव की जोड़ी ने 2 1 से हारकर एशियन गेम्‍स से बाहर कर दिया.

16:50 (IST)

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्‍स के वीमंस टीम फाइनल शुरू हो गए हैं. भारत ने फ्लोर पर 23.300 अंक हासिल किए.

16:43 (IST)

मैन्‍स कंपाउंड टीम रैंकिंग राउंड में भारत 2087 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहें. शीर्ष पर 2116 अंकों के साथ कोरिया पर शीर्ष पर  रहा. वहीं मिक्‍सड टीम के रैंकिंग राउंड में भी भारत दूसरे पायदान पर रहा.

15:45 (IST)

15:26 (IST)

मेंस डबल्स में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण क जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने टाइब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में चाइनीज ताइपे की जोड़ी को 2-1 से मात देकर जीत सुनिश्चित की है.

15:07 (IST)

भारत के लिए रेसलिंग से बुरी खबर है. ग्रेको रोमन रेसलर हरदीप 97 किलोग्राम कै केटगरी के रेपचेज राउंड में उज्बेकिस्तान के रेसलर से हारकर बाहर हो गए हैं और इसी के साथ उनके ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद भी खत्म हो गई है.  

14:38 (IST)

14:36 (IST)

14:34 (IST)

14:27 (IST)

और इसी के साथ राही सरनोबत ने गोल्ड मेडल जीत लिया. आखिरी सीरीज में थाईलैंड की शूटर ने  तीन निशाने मिस किए जबकि राही ने बस दो. राही सरनोबत एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वीमंस शूटर बन गई हैं.

14:27 (IST)

और इसी के साथ राही सरनोबत ने गोल्ड मेडल जीत लिया. आखिरी सीरीज में थाईलैंड की शूटर ने  तीन निशाने मिस किए जबकि राही ने बस दो. राही सरनोबत एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वीमंस शूटर बन गई हैं.

14:25 (IST)

इस सीरीज में दोनों शूटर्स ने एक-एक निशाना मिस किया. अब पांच  शॉट्स की एक और सीरीज की बारी है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक हो चला है.

14:23 (IST)

आखिरी सीरीज में थाइलैंड की शूटर के सभी निशाने चूके , राही के भी तीन निशाने चूके. दोनों के पॉइंट बराबर हो गए. अब शूटऑफ की बारी है. फाइल सीरीज का तनाव दोनों शूटर्स के चेहरे पर दिख रहा है. बेहद रोमांचक मुकाबला.

14:21 (IST)

इस सीरीज में राही के तीन निशाने चूक गए. अब वह पहले से दूसरे नंबर पर आ गई हैं. सिल्वर मेडल पक्का है लेकिन अगले पांच निशाने उन्हें गोल्ड मेडल दिला सकते हैं.

14:18 (IST)

मनु भाकर से बाहर होने के बाद राही सरनोबत अब भी नंबर 1 पर हैं. एक और सीरीज तक वह अपनी पोजिशन बनाए रखती हैं तो भारत का सिल्वर मेडल  पक्का हो जाएगा. अभी तो उनका ब्रॉन्ज मेडल पक्का है.

14:13 (IST)

राही सरनोबत नंबर 1 पर चल रही हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से मनु भाकर बेहद खराब निशाने लगाते हुए एलिमिनेट हो गई हैं. भारत की उम्मीदों को यह बड़ा झटका है.

14:08 (IST)

पहली तीन सीरीज में राही सरनोबत पहले स्थान और मनु भाकर पांचवीं पोजिशन पर हैं. नमु ने हर सीरी में एक निशाना मिल किया है. जबकि राही ने बस एक ही निशना मिस किया है.

14:03 (IST)

ग्रीको रोमन 97 किग्रा के क्‍वार्टरफाइनल में भारत को निराशा हाथ लगी. हरदीप के सामने हियो की चुनौती थी, पहले पीरियड में चाइनीज रेसलर ने 3-0 की 
बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अगले पीरियड में भारतीय खिलाड़ी ने तीन अं‍क हासिल किए और बराबरी की, लेकिन यहां चाइनीज खिलाड़ी  को पहला अंक हासिल करने के आधार पर विजेता घोषित किया.  

14:03 (IST)

भीरत के लिए मेडल की उम्मीद वाला इवेंट शुरू हो चुका है. वीमंस 25 मीटर पिस्टल शूटंग मे भारत की मनु भाकर और रही सरनोबत निशना लगा रही है.

13:30 (IST)

ग्रीको रोमन 87 किग्रा के सेमीफाइनल में  भारत के हरप्रीत सिंह उज्‍बेकिस्‍तान के रुसतम से टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर 10-0 के अंतर से हार गए. 

13:00 (IST)

87 किग्रा ग्रीको रोमन में हरप्रीत सिंह ने जापान के सुमी मसातो को टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर 80 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. आज दिन ग्रीको रोमन कुश्‍ती में भारत के पदकों की उम्‍मीद अधिक बन रही है.

12:40 (IST)

12:35 (IST)LIVE, Hockey, Ind vs Hongkong (Men's): भारत का पहला गोल, 2-0 से आगे12:22 (IST)

घुटने की चोट वापस से सामने आने के बाद दीपा कर्माकर आर्टिस्टिक टीम फाइनल से हट गई. पोडियम अभ्‍यास के दौरान उन्‍हें झटका लगा था. हालांकि वह बैलेसिंग फाइनल में जरूर उतरेंगी. 

12:05 (IST)

भारत के गुरप्रीत सिंह 77 किग्रा मैन्‍स ग्रीको रोमन के अगले दौर में पहुंच गए हैं. गुरप्रीत ने थाईलैंड के नटल को टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर 9-0 से हराया.

11:58 (IST)

87 किग्रा मैन्‍स ग्रीको रोमन में भारत के हरप्रीत सिंह ने साउथ कोरिया के पार्क को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है 

एशियन गेम्स के पहले तीन दिन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बारतय एथलीट्स के पास चौथे दिन भी मेडल जीतने का मौका है. अभी तक तीन गोल्ड मेडल हासिल कर चुके भारत के लिए चौथे दिन भी शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा जब पिस्टल शूटर मनु  भाकर रेंज पर उतरेंगीं.

उनके अलावा ये एथलीट आज एक्शन मे होंगे.


आर्चरी

महिला एकल (सुबह 8 बजे)

ज्योति सुरेखा, तृशा देब, मधुमिता कुमारी, मुस्कान

पुरुष एकल (दोपहर 1.40 बजे)

संगमप्रीत सिंह बिस्ला, अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, अमन सैनी

हॉकी

पुरुष टीम (दोपहर 1 बजे)

भारत बनाम हांग कांग

निशानेबाजी

50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (सुबह 8 बजे)

अंजुम, गायत्री

25 मीटर पिस्टल (सुबह 8 बजे)

मनु भाकर, राही जीवन

टेनिस

पुरुष एकल (सुबह 9 बजे)

प्रजनेश, रामकुमार रामनाथन

पुरुष युगल (सुबह 9 बजे)

रोहन बोपन्ना-दिविज

महिला एकल (सुबह 9 बजे)

अंकिता

महिला युगल (सुबह 9 बजे)

कुश्ती

ग्रीको रोमन 87 किग्रा (दोपहर 12 बजे)

हरप्रीत सिंह

ग्रीको रोमन 130 किग्रा (दोपहर 12.30 बजे)

नवीन

ग्रीको रोमन 97 किग्रा (दोपहर 1.20 बजे)

हरदीप

तैराकी

100 मीटर बटरफ्लाई (सुबह 8 बजे)

अविनाश मणि, साजन प्रकाश

100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक (सुबह 8.25 बजे)

संदीप सेजवाल

400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले (सुबह 9.15 बजे)

ताइक्वांडो

80 किग्रा पुरुष

भारत बनाम लाओस सुबह (8.45)

रोइंग

(सुबह 9.30 बजे)

भगवान सिंह, रोहित कुमार