view all

Highlights, Asian Games 2018, Updates, DAY 2: गोल्‍डन गर्ल बनी विनेश, साक्षी ने किया निराश

भारत ने दूसरे दिन एक गोल्‍ड सहित दो सिल्‍वर मेडल जीत लिए हैं

FP Staff
19:14 (IST)

आखिरकार यहां नॉर्थ कोरियन खिलाड़ी ने टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर साक्षी को 12-2 के अंतर से हरा दिया.

19:12 (IST)

ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए साक्षी मलिक और नॉर्थ कोरिया की जोंग सिम के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. नॉर्थ कोरियन खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी पर हावी दिख रही है. जोंग ने 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 

19:10 (IST)

19:09 (IST)

19:09 (IST)LIVE Asian games 2018, Hockey (men's) Ind vs Indonesia: पहले क्वार्टर के बाद भारत 5-0 से आगे18:50 (IST)

मैन्‍स 4*200 रिले के फाइनल में श्रीहरि नटराज, अविनाश, सौरभ और नील रॉय की भारतीय टीम 7.37.07 का समय लेकर सातवें पायदान पर रही. 

18:44 (IST)

दूसरे पीरियड में जापानी खिलाड़ी ने वापसी की और लगातर अंक हासिल करते हुए  पूजा को 6-1 से हरा दिया. अगला मुकाबला साक्षी मलिक का है.

18:40 (IST)

ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए पूजा के सामने जापान की साकागामी है और पहले पीरियड तक भारतीय खिलाड़ी 1-0 से लीड लिए हुए हैं.

18:30 (IST)

मैन्‍स 4*200 मीटर फ्री स्‍टाइल रिले मुकाबला शुरू हो गया है. भारत के श्रीहरि नटराज, अविनाश मनी, सौरभ और नील रॉय पहले लेन में शुरू करेंगे. 

17:56 (IST)

पहले राउंड में विनेश ने 4-0 की बढ़त हासिल की और एक ही बार में विनेश ने जापानी खिलाड़ी को पटखनी देकर 6-2 से मुकाबला जीतकर भारत को दूसरा गोल्‍ड मेडल दिला दिया. शानदार. इसी के साथ विनेश एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला रेसलर बन गई है. 

17:53 (IST)

विनेश का मुकाबला शुरू हो गया है उनके सामने हैं जापान की युकी. विनेश ने बढ़त हासिल किए हुए हैं.

17:04 (IST)

आर्टिस्टिक: मैन्‍स क्‍वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है. भारत के आशीष कुमार, राकेश पात्रा, गौरव कुमार, योगेश्‍वर सिंह और सिद्धार्थ वर्मा चुनौती पेश कर रहे हैं.

17:01 (IST)

अंकिता रैना और प्रार्थना थांबोर की जोड़ी ने महिला डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. गुणास्‍वरेण प्रजनेश ने फितरियादी को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई. वहीं दिविज शरण और करमन कौर थांडी की जोड़ी भी मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. 

16:43 (IST)

महिला टीम के बाहर होने के बाद पुरुष टीम भी बाहर हो गई हैं. मेजबान इंडोनेशिया में भारत को 3-1 के बड़े अंतर से हराया. 

15:29 (IST)

कोरिया ने भारत को 24-23 से हरा दिया और पहली बार इंटरनेशनल स्‍तर पर भारत को हराया है.

15:13 (IST)

और इसी के साथ लक्ष्य ने सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है. उन्होंने मेंस ट्रैंप इवेंट 50 में से 43 पॉइंट हासिल किए. आज के दिन भारत के लिए दूसरा सिल्वर मेडल है. चाइनीज ताइपे के यांग ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.

15:08 (IST)

मानवजीत संधू मेडल की रेस से बाहर हो गए हैं लेकिन  लक्ष्य अंतिम  दो में आ गए हैं यानी भारत के लिए लक्ष्य ने कम से कम सिल्वर मेडल जरूर पक्का कर लिया है.

15:01 (IST)

मेंस ट्रंप में अब एलिमिनेशन का दौर शुरू हो रहा है. भारत के लक्ष्य दूसरे और मानवजीत चौथे नंबर पर हैं. फिलीपींस के शूटर एलिमिनेट हो चुके हैं.

14:59 (IST)

भारतीय टीम को कोरिया से कड़ी चुनौती मिल रही है. कोरिया 16-15 से आगे चल रहा है. 

14:55 (IST)

मैंस ट्रैप में भारत के मानवजीत और लक्ष्य मेडल की दौड़ मे बने हुए हैं. दोनों ही दूसरी पोजिशन पर हैं.

14:43 (IST)

14:24 (IST)

50 किग्रा में विनेश ने सेमीफाइनल में उज्‍बेकिस्‍तान की खिलाड़ी को मात्र सवा मिनट में टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है और इसी के साथ विनेश से यहां गोल्‍ड की उम्‍मीद और अधिक हो गई है. विनेश ने आते लेग अटैक करके अपना खाता खोला और मैट पर लगातार रोल करके मुकाबला जीत लिया. 

14:19 (IST)

साक्षी ने विपक्षी खिलाड़ी को बाहर गिराया, उन्‍हें इसके लिए चार अंक मिले थे, लेकिन यहां किर्गीस्‍तान की तरफ से चैलेंज किया गया और जो उनके पक्ष में ही रहा और दो अंक वापस ले लिए गए. यहां साक्षी के पास एक अंक ही लीड रह गई, आखिरी के सेकंड में किर्गीस्‍तान की खिलाड़ी ने साक्षी को गिर से बाहर किय  और 8-7 की बढ़त हासिल की ली. आखिरी के 5 सेकंड में साक्षी ने कोशिश की, लेकिन समय निकल गया था. यहां थोड़ा विवाद भी हुआ. साक्षी ने रिजल्‍ट मानने से इंकार कर दिया. भारत की ओर से चैलेंज लिया गया, लेकिन यहां भारत को कोई फायदा नहीं हुआ और इसी के साथ इस वर्ग में भारत की गोल्‍ड की उम्‍मीद पूरी तरह से टूट गई. 

14:09 (IST)

साक्षी किर्गीस्‍तान की पहलान को बाहर ले गई, लेकिन यहां वह खुद ही गिर गई और विपक्षी खिलाड़ी को 6-4 से बढ़त लेने का मौका दे दिया. पहले पीरियड तक साक्षी पिछड़ रही है. 

14:07 (IST)

साक्षी के सामने किर्गीस्‍तान की तेनीबेकोवा है, ये वहीं है, जिन्‍हें साक्षी ने रियो ओलिंपिक में हराकर ब्रॉन्‍ज जीता, किर्गीस्‍तान की पहलवान पर साखी ने अभी 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

13:57 (IST)

नॉर्थ कोरियन खिलाड़ी जोंग ने भारत की पूजा को टेक्निकल सुपरीयोरिटी के आधार पर 10-0 से हराकर सिल्‍वर की दौड़ से बाहर कर दिया है. 

13:54 (IST)

57 किग्रा सेमीफाइनल में पूजा के सामने कोरियन खिलाड़ी जोंग मियोंग हैं और नॉर्थ कोरियन खिलाड़ी इस समय भारतीय खिलाड़ी पर हावी दिख रही हैं. 

13:39 (IST)

और यहां साक्षी मलिक ने टेक्निकल सुपरी‍योरिटी के आधार पर 10- 0 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. 

13:38 (IST)

साक्षी ने शानदार लेग अटैक करके विपक्षी खिलाड़ी को गिराया और 5 अंक की बढ़त हासिल की, इसके बाद भी साक्षी रुकी नहीं और केसीमोवा को पर दबाव बनाकर स्‍कोर 7-0 किया. 

13:36 (IST)

62 किग्रा के क्‍वार्टरफाइनल में साक्षी मलिक के सामने कजाखिस्‍तान की केसीमोवा है.

इंडोनेशिया में एशियन गेम्स का आज दूसरा दिन है . पहले दिन भारत का प्रदर्शन मिलाजुला रहा, शूटिंग में एक ब्रॉन्ज मेडल के बाद रेसलर बजरंग ने 65 किलोग्राम में भारत को एक गोल्ड मेडल दिला ही दिया.

आद दूसर दिन भी कुछ ऐसे मुकाबले हैं जहां भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. जानिवे वो कौन से एथलीट हैं जो भारत के लिए मैडल हासिल करने की कोशिश करेंगे.


 

बैडमिंटन:

महिला टीम इवेंट: सुबह आठ बजे से : भारत बनाम जापान

पुरुषों की टीम क्वार्टर फाइनल: दोपहर एक बजे से: भारत बनाम इंडोनेशिया

बास्केटबाल:

महिला प्रारंभिक दौर मैच: सुबह नौ बजे से : भारत बनाम  कोरिया

हैंडबॉल:

पुरुष हैंडबॉल: सुबह 10 बजे: भारत बनाम मलेशिया

हॉकी: शाम सात बजे: पुरुष टीम का पूल मैच

कबड्डी:

महिला टीम मैच : सुबह 8:40 बजे से: भारत बनाम थाईलैंड

पुरुषों टीम मैंच: दोपहर 3 बजे से : भारत बनाम दक्षिण कोरिया

सेपकटेकरा:

पुरुष रेगु टीम के प्रारंभिक दौर का मुकाबला: सुबह आठ बजे: भारत बनाम ईरान

दोपहर दो बजे: भारत बनाम इंडोनेशिया

महिला रेगु टीम के प्रारंभिक दौर का मुकाबला: 11 बजे: भारत बनाम लाओ

शूटिंग

महिला ट्रैप इवेंट क्वालिफाइंग मुकाबले: सुबह सात बजे से : श्रेयसी सिंह, सीमा तोमर

पुरुष 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफाइंग मुकाबले: सुबह 6:30 बजे से: रवि कुमार, दीपक कुमार

पुरुष ट्रैप क्वालिफाइंग मुकाबले: सुबह 8 बजे से : मानवजीत सिंह संधू

महिला 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफाइंग मुकाबले: सुबह 8:30 बजे से : एलावेनील वालारिवान, अपूर्वी चंदेला

तैराकी:

पुरुषों का 800 मीटर फ्रीस्टाइल क्वालिफाइंग: सुबह आठ बजे से : एद्वैत पेज

पुरुषों का 50 मीटर बैकस्ट्रोक: सुबह 8:22 से :श्रीहति नटराज, अरविंद मनी

पुरुषों का 200 मीटर व्यक्तिगत मेडली क्वलीफाइंग: सुबह 7:45 से: नील रॉय

पुरुषों का 4 गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले क्वालिफाइंग: सुबह 9:15 से

ताइक्वांडो:

महिला 53 किलो: सुबह 9 बजे: लतीका भंडारी

टेनिस: सुबह 9 बजे से :

पुरुष सिगल्स : प्रजनन गुनेश्वरण बनाम एम रिफ्की फित्रियादी

रामकुमार रामनाथन बनाम किट हांग वोंग

पुरुष डबल्स:

रोहन बोपन्ना / दिविज शरण बनाम आईए सुसानतों / डीए सुसानतों

सुमित नागल / रामकुमार रामनाथन बनाम अभिषेक बस्तोला / एसबी बाजराचार्य

महिला सिंगल्स:

अंकिता रैना बनाम बीट्राइस गुम्युलिया

करमण कौर थांडी बनाम जर्गल अल्तासर्नाई

मिक्स्ड डबल्स :

रोहन बोपन्ना / प्रार्थना थंबारे

महिला डबल्स:

अंकिता रैना / प्रार्थना थंबेर बनाम एसएम खान / यू सुहेल

वालीबॉल:

पुरुषों का प्रारंभिक दौर: दोपहर 2:30 बजे : भारत बनाम हांगकांग

वुशु: सुबह 6 बजे से शुरू

पुरुष सैंडा -56 किलो : संतोष कुमार बनाम जैद अली वेजा

पुरुष सैंडा -60 किलो : भानु प्रताप सिंह बनाम फोरोद जाफरी

नरेंद्र ग्रेवाल बनाम जूनियर क्लेमेंटे तबुगारा

कुश्ती: 12 बजे से शुरू

पुरुष:

सुमित 125 किलो

महिला:

विनेश फोगट 50 किलो

पिंकी 53 किलो

पूजा ढांडा 57 किलो

साक्षी मलिक 62 किलो