view all

इंडिया ओपन टेबल टेनिस: हरमीत जीते, मनिका बाहर

मौसमी पॉल ने देश की नंबर एक खिलाड़ी मनिका बत्रा को हराया

FP Staff

युवा पैडलर हरमीत देसाई ने आईटीटीएफ वर्ल्ड टुअर इंडिया ओपन की शानदार शुरुआत की है. 16वीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के ट्रिस्टन फ्लोर पर उन्होंने 4-3 से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ उन्होंने अंतिम 16 में जगह बना ली.

दिल्ली में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हरमीत ने अपने मैच की शानदार शुरुआत की. विश्व में 112वें नंबर के खिलाड़ी हरमीत ने 77वें नंबर के ट्रिस्टन के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. उन्होंने बैकहैंड और फोरहैंड से हमले बोले. पहले तीन गेम 11-4, 11-6, 11-9 से सिर्फ 20 मिनट में जीत लिए. चौथे में भी उन्होंने 8-7 की बढ़त बनाई थी. लेकिन यहीं से मैच पलटा.


ट्रिस्टन ने अगले तीनों गेम 11-9, 11-9, 11-7 से जीते. आखिरी गेम में हरमीत 5-6 से पीछे थे. लेकिन यहां से लगातार छह अंक जीतकर उन्होंने अगले राउंड में जगह बना ली.

महिलाओं के सिंगल्स में भारत की मौसमी पॉल ने सनसनीखेज जीत दर्ज की. उन्होंने देश की टॉप सीड खिलाड़ी मनिका बत्रा को हराया. टूर्नामेंट में दसवीं सीड मनिका पहला गेम 7-11 से हार गईं. उन्होंने 11-8 से दूसरा गेम जीता. अगले तीन गेम 7-11, 4-11, 8-11 से जीते.

भारत की सबसे बड़ी उम्मीद के बाहर होने के बाद काफी कुछ राष्ट्रीय चैंपियन मधुरिमा पाटकर के कंधों पर था. उन्होंने पहला गेम जीता भी. लेकिन हॉन्गकॉन्ग की वाइ याम सू के खिलाफ अगले चार गेम हार गईं.