view all

मैराथन मुकाबले में जीत के साथ वापसी की हरिका ने

महिलाओं की विश्व शतरंज चैंपियनशिप में अब टाई ब्रेक से उम्मीदें

FP Staff

नर्वस द्रोणावल्ली हरिका को पता था कि जीत से कम कुछ भी उनके काम नहीं आएगा. उन्होंने मैराथन मुकाबला खेला. 162 मूव तक बाजी चली. लेकिन जो हरिका चाहती थीं, वो हो गया. महिलाओं की विश्व शतरंज चैंपियनशिप में उन्होंने चीन की तैन झोंग्यी के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत ने बाजी को 1-1 पर ला दिया. अब फाइनल में पहुंचने के लिए हरिका को रैपिड टाई ब्रेक में जीत दर्ज करनी होगी.

हरिका को झोंग्यी के खिलाफ मौका मिला. लेकिन शुरुआत में वो फायदा नहीं उठा पाईं. आखिर छह घंटे तक चले मुकाबले के बाद हरिका ऐसी जगह पहुंची, जहां अपनी विपक्षी खिलाड़ी को मात दे सकीं. उन्होंने बिशप और नाइट से अपनी विपक्षी को चेकमेट किया. जब ये तय हो गया कि अगला मूव हरिका को जिता देगा, तब झोंग्यी ने हार मान ली.


अब हरिका रैपिड टाई ब्रेक में उतरेंगी. जीत का मोमेंटम उनके साथ है. यकीनन क्वालिटी के लिहाज से देखें, तो पाएंगे कि हरिका बेहतर खिलाड़ी हैं. दोनों खिलाड़ियों के बारे में ये भी देखना पड़ेगा कि मैराथन बाजी खेलने के बाद कहीं वे मानसिक तौर पर थकी हुई तो नहीं होंगी?

दूसरे सेमीफाइनल में एना मुजिचुक ने एलेक्सांद्रा कोस्तेनियुक को 2-0 से हरा दिया. एना वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियन हैं.