view all

चाइना ओपन : सिमोना हालेप ने  आखिरकार मारिया शारापोवा को दी शिकस्त

आठ मुकाबलों में हालेप की शारापोवा पर यह पहली जीत

FP Staff

दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप आखिरकार रूस की मारिया शारापोवा के खिलाफ पराजय का सिलसिला तोड़ने में सफल रहीं. पिछले सात मुकाबलों में शिकस्त खाने वाली हालेप ने बुधवार को बीजिंग में चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शारापोवा को 6-2, 6-2 से मात दी. यूएस ओपन के पहले ही दौर में पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन से हारने वाली हालेप ने यह मुकाबला एक घंटे, 12 मिनट में अपने नाम कर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया.

सिमोना और शारापोवा के बीच पहली भिड़ंत पांच साल पहले चाइना ओपन में ही हुई थी. तब फाइनल में शारापोवा उन पर भारी पड़ी थीं. डोप में प्रतिबंध झेलने के बाद अप्रैल में वापसी करने वालीं शारापोवा की इस सत्र में सीधे सेटों में यह पहली हार है.


फ्रेंच ओपन चैंपियन जेलेना ओस्तापेंको ने समांथा स्टोसुर को 6-3, 7-5 से, लातविया की कैरोलिन गार्सिया ने बेल्जियम की इलिस मर्टेंस को 7-6, 6-4 से और चीन की पेंग श्आई ने रोमानिया की मोनिका को 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस और स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता भी अंतिम आठ में पहुंच गए. किर्गियोस ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 3-6, 6-2, 6-2 से मात दी. अब उनका सामना बेल्जियम के स्टीव डर्सिस से होगा, जिन्होंने सर्बिया के दुसान लाजोविक को 6-3, 6-4 से पराजित किया. रॉबर्टो अमेरिका के अल्जाज बेडिन के रिटायर होने के बाद अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे. बेडिन जब मुकाबले से हटे उस समय रॉबर्टो ने पहला सेट 6-0 से जीता था और दूसरे में 4-0 से आगे चल रहे थे.