view all

इंडोनेशिया ओपन 2017 : उलटफेर का दिन- सायना, सिंधु हारे, प्रणॉय और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

प्रणॉय ने टॉप सीड ली चोंग को 21-10 21-18 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

Bhasha

इंडोनेशिया ओपन में भारत के पुरुष खिलाड़ियों के लिए शुक्रवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया. लेकिन भारतीय महिलाओं में बड़ी उम्मीद टूट गई. पुरुषों के सिंगल्स में एच.एस. प्रणॉय और के श्रीकांत ने बड़े उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं महिलाओं में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. सायना को थाइलैंड की निचौन जिंदापोल ने एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-15, 6-21, 21-16 से हराया. और पी वी सिंधु को अमेरिका की बीवेन झांग के हाथों हार मिली. झांग ने सिंधु को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-18 से हराया.

दूसरे दौर में प्रणॉय ने मलेशिया के दिग्गज और टॉप सीड ली चोंग वेई को 21-10, 21-18 से हराया. करियर में पहली बार प्रणॉय ने ली चोंग वेई पर जीत दर्ज की है. इससे पहले दोनों का दो बार 2016 में डेनमार्क ओपन और 2013 में इंडियन ओपन में सामना हुआ था. दोनों ही बार प्रणॉय को हार का सामना करना पड़ा था.  विश्व के 25वीं वरीयता पर काबिज प्रणॉय के लिए यह बड़ी बात है कि उन्होंने तीसरी विश्व रैंक वाले ली चोंग वेई को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.


पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में श्रीकांत ने उलटफेर करते हुए नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त यैन-ओ योर्गेनसन को मात दी. विश्व के 14वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने डेनमार्क के खिलाड़ी योर्गेनसन को 57 मिनट तक चले मैच में 21-15, 20-22, 21-16 से मात देकर क्वार्टर फाइनल का रास्ता तय किया.

इससे पहले, बुधवार को श्रीकांत ने पहले दौर में हांगकांग के वोंग विंग विसेंट को मात दी थी. भारतीय खिलाड़ी ने वोंग को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 17-21, 21-16 से हराया था.