view all

ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट: ग्रिगोर दिमित्रोव ने जीता खिताब

निशिकोरी को फाइनल मुकाबले में 6-2, 2-6, 6-3 से हराया

IANS

बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रेगोर दिमित्रोव ने जापान के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी को फाइनल मुकाबले में मात देकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. खिताबी मुकाबले में दिमित्रोव ने निशिकोरी को 6-2, 2-6, 6-3 से हराया

दिमित्रोव ने इस खिताब को अपने नाम करने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को हार का स्वाद चखाया है, इसमें क्वाटर्र फाइनल में डोमिनिक थीम और सेमीफाइनल में मिलॉस राओनिक के नाम शामिल हैं.


दिमित्रोव के करियर का यह पांचवां खिताब है. उन्होंने 2014 में क्वींस क्लब खिताब जीता था, जिसके बाद ढाई साल का सूखा खत्म करते हुए उन्होंने इस खिताब पर कब्जा जमाया.

दिमित्रोव विश्व रैंकिंग में पिछले साल खिसक कर 40वें स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए उन्होंने 2016 का अंत विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर रहते हुए किया.

दिमित्रोव ने कहा, ‘मेरे लिए यह बेहतरीन पलों में से एक है. मेरे लिए कोर्ट में कुछ महीने उतार-चढ़ाव से भरे रहे. यह मेरे लिए भावुकता से भरी एक जीत है, लेकिन सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मुझे लगता है कि मैंने काफी कुछ सीखा.'