view all

गूगल डूडल: 25 फरवरी तक रोज एक जानवर और विंटर ओलिंपिक के नाम होगा डूडल

इस बार के विंटर ओलिंपिक में 92 देशों के 2000 एथलीट्स शामिल हो रहे हैं

FP Staff

विंटर ओलिंपिक्स चल रहे हैं. गूगल इससे जुड़ा एक डूडल रोज जारी कर रहा है. रविवार को गूगल ने इस सीरीज़ में तीसरा डूडल जारी किया. इसमें एक पोलर बियर है. स्की करने वाला ये पोलर बियर लाल मफलर पहनता है.

दरअसल गूगल एक जानवर से जुड़ा हुआ डूडल जारी करता है. पहला डूडल एक कछुए का था जो काफी तेज चलता है. कोरियाई संस्कृति में तेज चलने वाला कछुआ शुभता का प्रतीक है. इसके बाद दूसरे डूडल में स्की करते हुए कुत्ते, पेंग्विन और आइस स्केटिंग करते हुए सांप थे. गूगल 25 फरवरी तक रोज विंटर ओलिंपिक एक डूडल जारी करेगा. गूगल ने अपने डूडल पेज पर मजाकिया अंदाज में कहा, "ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जानवरों की पूरी दुनिया अगले दो सप्ताह तक चलने वाले उत्साह को देखने के लिए आई हुई है." विंटर ओलिंपिक शुक्रवार को शुरू हुआ और अगले दो सप्ताह तक चलकर 25 फरवरी को समाप्त होगा.


साउथ कोरिया के प्योंगचांग में आयोजित इस बार के विंटर ओलिंपिक में 92 देशों के 2000 एथलीट्स शामिल हो रहे हैं. 102 इवेंट्स में 15 खेलों के लिए एथलीट मुकाबला करेंगे. विंटर ओलिंपिक स्कीइंग, स्काई जंपिंग, आइस हॉकी और स्नो बोर्डिंग जैसे खेल होते हैं.