view all

फ्रेंच ओपन 2018 : तीसरे दौर में पहुंचे क्ले किंग राफेल नडाल 

मारिन चिलिच और डोमीनिक थिएम ने भी कड़े मुकाबलों में जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई

FP Staff

लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले और अपने 11वें फ्रेंच ओपन खिताब की तलाश में जुटे दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम के पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर प्रवेश कर लिया है. शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल ने गुरुवार को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के गुइडो पेला को दो घंटे, तीन मिनट तक चले तीन सेटों के मुकाबले में 6-2, 6-1, 6-1 से मात दी. अगले दौर में नडाल की भिड़ंत फ्रांस के रिचर्ड गेस्कवे से होगी, जिन्होंने ट्यूनीशिया के मालेक जजीरी को 6-2, 3-6, 6-3, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में कदम रखा है

मारिन चिलिच और डोमीनिक थिएम ने भी कड़े मुकाबलों में जीत के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई. तीसरे वरीय चिलिच ने कड़े मुकाबले में पोलैंड के क्वालीफायर और दुनिया के 188वें नंबर के खिलाड़ी ह्युबर्ट हुर्काज को 6-2, 6-2, 6-7, 7-5 से हराकर आठवीं बार तीसरे दौर में प्रवेश किया. पिछले साल पेरिस में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन चिलिच अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए अब अमेरिका के स्टीव जॉनसन से भिड़ेंगे. जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जर्मनी के जॉन लेनार्ड स्ट्रर्फ को 4-6, 7-6, 6-2, 6-2 से हराया.


नवविवाहित चिलिच हालांकि मैच के दौरान लय में नहीं दिखे और उन्होंने 48 विनर तो लगाए लेकिन 53 सहज गलतियां भी की. इस साल क्ले कोर्ट पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को हराने वाले एकमात्र खिलाड़ी थिएम को भी यूनान के युवा स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ 6-2, 2-6, 6-4, 6-4 की जीत के दौरान काफी पसीना बहाना पड़ा. बुधवार रात इस मैच को तीसरे दौर के बाद गुरुवार के लिए स्थगित कर दिया गया था. थिएम अगले दौर में इटली के मातियो बेरेटीनी से भिड़ेंगे, जिन्होंने लातविया के इनेर्स्ट गुलबिस को 6-2, 3-6, 6-4, 6-3 से हराया.