view all

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन: फाइनल में पहुंचे श्रीकांत, सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु

सेमीफाइनल में यामागुची ने सिंधु को सीधे गेमों में आसान मुकाबले में 21-14, 21-9 से मात दी

Bhasha

किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को सेमीफाइनल में हमवतन एचएस प्रणय के खिलाफ विषम परिस्थितियों से उबरते हुए जीत के साथ फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन महिला एकल में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को शिकस्त का सामना करना पड़ा.

पुरुष एकल में प्रणय के खिलाफ तीसरे और निर्णायक गेम में आठवें वरीय श्रीकांत एक समय 16-18 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच अंक जीतकर गेम 21-18 से अपने नाम करके फाइनल में जगह बनाई. श्रीकांत ने एक घंटा और दो मिनट चले मुकाबले में 14-21 21-19 21-18 से जीत दर्ज की.


पीवी सिंधु की हार

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा. महिला सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में यामागुची ने सिंधु को सीधे गेमों में आसान मुकाबले में 21-14, 21-9 से मात दी.

सिंधु पहले गेम से शुरुआती मिनटों में ही यामागुची का सामना करती दिखीं लेकिन एक बार जब जापानी खिलाड़ी सिंधु पर हावी हुईं तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया.

पहला गेम एक समय बराबरी पर चल रहा था, लेकिन 14 अंकों के बाद सिंधु एक भी अंक नहीं ले पाईं और यामागुची ने लगातार अंक लेते हुए पहला गेम अपने नाम किया.

जापानी खिलाड़ी ने दूसरे गेम की भी शानदार शुरुआत की और लगातार छह अंक लेकर सिंधु को बैकफुट पर धकेल दिया. कुछ देर बाद यामागुजी 9-2 से आगे थीं. इस फासले को उन्होंने बरकरार रखा और दूसरा गेम जीतते हुए कुल 37 मिनट में फाइनल का सफर तय किया.

इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत पदकधारी पीवी सिंधु ने चीन की चेन युफेई को सीधे गेम में पराजित कर फ्रेंच सुपर बैडमिंटन सीरीज के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

खिताब के लिए फाइनल में यामागुची का सामना चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग से होगा, जिन्होंने चीन की ही बिंगजियाओ को 21-14, 17-21, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है.