view all

फ्रेंच ओपन 2017: कुजनेत्सोव से पहले दौर में भिड़ेंगे टॉप सीड मरे

पहली बार फ्रेंच ओपन जीतने की कोशिश करेंगे मरे.

Bhasha

साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के ड्रॉ का ऐलान हो गया है. विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे टूर्नामेंट के पहले दौर में रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव से भिड़ेंगे. विश्व की सातवीं वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी ब्रिटेन की योहाना कोंटा इस टूर्नामेंट के पहले दौर में ताइवान की सिहे सु वेई से भिड़ेंगी.

मरे और कुजनेत्सोव इससे पहले दो बार एक-दूसरे से मुकाबला कर चुके हैं. दोनों बार मरे को जीत मिली. मरे ने इस साल सिर्फ दुबई ओपन का खिताब जीता है. वह पहली बार फ्रेंच ओपन जीतने की कोशिश करेंगे. पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने उन्हें मात दी थी.


पुरुषों में दूसरी वरीय एवं मौजूदा विजेता जोकोविच स्पेन के मार्सल ग्रानोलर्स के खिलाफ मैच के साथ खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत करेंगे. नौ बार के फ्रेंच ओपन विजेता स्पेन के राफेल नडाल फ्रांस के बेनोइट पाइटे से भिडेंगे. जोकोविच इस टूर्नामेंट में अपने नए कोच आंद्रे अगासी के साथ उतरेंगे.

ब्रिटेन के काइल एडमंड पहले दौर में पुर्तगाल के गास्टोस इलियास से मुकाबला करेंगे. डैन इवांस स्पेन के ही टॉमी रोब्रेडो जबकि अल्जाज बेडेने अमेरिका के रयान हैरिसन से भिड़ेंगे.

महिला वर्ग की मौजूदा विजेता गार्बाइन मुगुरुजा पहले दौर में इटली की फ्रांचेश्का स्कियावोने से भिडेंगी. फ्रांचेश्का ने 2010 में फ्रेंच ओपन पर कब्जा जमाया था. जर्मनी की एंजेलिक कर्बर रूस की एकतरीना माकारोवा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.

छह महीने पहले चोट से कारण टेनिस से दूर गईं चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा फ्रेंच ओपन से कोर्ट पर वापसी करेंगी. वह अमेरिका की जुलिया बोसरअप से मुकाबला करेंगी.

रोमानिया की सिमोना हालेप स्लोवाकिया की जाना सेपेलोवा के मुकाबला करेंगी.