view all

French Open Badminton: सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत दूसरे राउंड में पहुंचे

दूसरे राउंड में सायना का मुकाबला 2017 की वर्ल्ड चैंपियन नोजोमी ओकुहाराके साथ होगा

FP Staff

डेनमार्क ओपन के फाइनल में हारने के बाद भारत की टॉप शटलर सायना नेहवाल अब फ्रेंच ओपन मं अने अभियान मे जुट गई हैं. सायना इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं. वहीं मेंस सिगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत ने भी दूसर राउंड मे जगह बना ली है. हालांकि समीर वर्मा पहले ही राउंड में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए  हैं.

पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही सायना ने महिला सिंगल्स में  में जापान की कावाकामी को 21 . 11, 21 . 11 से जबकि मेंस सिंगल्स में गत चैंपियनयन श्रीकांत ने हॉन्गकॉन्ग के वोंग विंग कि विंसेंट को 21 . 19, 21 . 13 से हरा कर अहरे दौर में जगह बनाई हा.


सायना नेहवाल जूसरे राउंड में  2017 की विश्व चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा या स्पेन की बीतरिस कोरालेस से भिड़ेंगीं. पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत कोरिया के ली डोंग कियुन से खेलेंगे.

पिछले सप्ताह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे समीर को एशियाई खेलों के स्गोल्ड मेडलिस्ट विजेता इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 16 . 21, 21 . 17, 21 . 15 से मात दी है.

मेंस डबल्स में भी भारत को जीत मिली है. भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने कोरिया के मिन ह्युक कांग और किम वोन हो को 21 . 18, 21 . 17 से हराया

अब यह जोड़ी चीन के तीसरी वरीयता प्राप्त लियु चेंग और झांग नान या डेनमार्क के मथियास बो और कार्सटेन मोगेंसेन से खेलेगी.

मिक्स्ड डबल्स में सात्विक साइराज रांकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को इंग्लैंड के क्रिस एडकाक और गैब्रियल एडकाक ने 24 . 22, 18 . 21, 21 . 19 से हरा दिया है.

(इनपुट भाषा)