view all

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन: सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु

क्वार्टरफाइनल में दुनिया की 10वें नंबर की चीन की युफेई को 41 मिनट में 21-14, 21-14 से दी मात

Bhasha

वर्ल्ड चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी पीवी सिंधु ने चीन की चेन युफेई को सीधे गेम में पराजित कर फ्रेंच सुपर बैडमिंटन सीरीज के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

सिंधु पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही. ओलिंपिक रजत पदकधारी खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में दुनिया की 10वें नंबर की युफेई की चुनौती महज 41 मिनट में 21-14, 21-14 से समाप्त कर दी.


इस जीत से सिंधु का इस चीन की खिलाड़ी पर जीत का रिकार्ड 3-2 हो गया है, उन्हें पिछले हफ्ते डेनमार्क ओपन के शुरूआती दौर में युफेई से हार मिली थी.

सिंधु आज अपनी शानदार लय में दिखी, उन्होंने कोर्ट का पूरा इस्तेमाल कर अपनी प्रतिद्वंद्वी को पस्त किया और आसानी से जीत दर्ज की.

युफेई आज हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकीं और उन्हें कई अनफोर्स्ड गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा.

अब सिंधु का सामना कोरिया की तीसरी वरीय सुंग जि हुन और जापान की पांचवीं वरीय अकाने यामागुची के बीच  होने वाले क्वार्टरफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा.

इससे पहले एच एस प्रणॉय ने डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिगस को केवल 31 मिनट में सीधे गेम में 21-11, 21-12 से हराकर पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पुरूष वर्ग के एक और सिंगल्स मैच में सिंगापुर ओपन के चैंपियन बी साई प्रणीत को जापान के केंटा निशिमोतो के हाथों 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.