view all

फ्रेंच ओपन: डेल पोत्रो को हरा प्री क्वार्टर फाइनल में मरे

ब्रिटेन के मरे ने 7-6, 7-5, 6-0 से जीत दर्ज की.

FP Staff

एंडी मरे ने युआन मार्टिन डेल पोत्रो को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के अंतिम 16 में जगह बनाई.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के मरे ने 7-6, 7-5, 6-0 से जीत दर्ज की. जो डेल पोत्रो के खिलाफ 10 मैचों में उनकी सातवीं जीत है. डेल पोत्रो ने पहले सेट में मरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन 87 मिनट चले पहले सेट में चार सेट पॉइंट गंवाने के बाद वह कभी वापसी नहीं कर पाए.


गत उप विजेता मरे अगले दौर में अमेरिका के जॉन इसनर और रूस के कारेन कचानोव के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.

पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच ने भी गर्दन की चोट से परेशान फेलिसियानो लोपेज को 6-1, 6-3, 6-3 से हराकर आसानी से अगले दौर में जगह बनाई.

क्रोएशिया के सातवें वरीय सिलिच अगले दौर में साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ेंगे जिन्होंने ब्रिटेन के काइल एडमंड के खिलाफ दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पांच सेट में 6-7, 7-6, 5-7, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की.

महिला एकल में फ्रांस की तीन महिलाओं ने 23 साल में पहली बार अंतिम 16 में जगह बनाई.

एलिज कोर्नेट ने पोलैंड की नौवीं वरीय एग्निएज्का रदवांस्का को 6-2, 6-1 से हराकर सिर्फ दूसरी बार रोलां गैरो में अंतिम 16 में प्रवेश किया. कैरोलिन गार्सिया ने ताइवान की सीह सू वेई को 6-4, 4-6, 9-7 से हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब एलिज और कैरोलिन आमने सामने होंगी जिससे 2011 में मारियन बार्तोली के बाद क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की एक महिला खिलाड़ी का होना तय है.

रोमानिया की तीसरी वरीय और 2014 की उप विजेता सिमोना हालेप भी रूस की दारिया कसातकिना को 6-0, 7-5 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची.