view all

फ्रेंच ओपन 2018 : स्लोएन स्टीफंस ने खिताब की ओर एक कदम और बढ़ाया

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में स्लोएन स्टीफंस का मुकाबला हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी मेडिसन कीज से होगा

FP Staff

यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस ने रूस की दारिया कास्तकिना को पराजित कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी मेडिसन कीज से होगा. स्लोएन स्टीफंस ने दारिया कास्तकिना को 6-3, 6-1 से शिकस्त दी. स्लोएन ने पिछले साल यूएस ओपन फाइनल में कीज को हराकर खिताब जीता था.

इससे पहले अमेरिका की 13वीं वरीय मेडिसन कीज ने एकतरफा क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा को सीधे सेटों मे हराकर रोलां गैरो पर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई. 23 साल की कीज ने दुनिया की 98वे नंबर की खिलाड़ी पुतिनत्सेवा को 7-6 , 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया.


रोहन बोपन्ना का अभियान खत्म 

वहीं पुरुष डबल्स वर्ग में भारत के रोहन बोपन्ना का अभियान खत्म हो गया है.

बोपन्ना और फ्रांस के रोजर वेसेलिन की जोड़ी को क्रोएशिया के निकोट मेकटिक और ऑस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया की जोड़ी ने सीधे सेटों में 7-6, 6-2 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया.