view all

French Open 2018 : सिमोना हालेप और स्लोएन स्टीफंस के बीच खेला जाएगा महिलाओं का फाइनल

शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने पूर्व चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा को देकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया, स्लोएन स्टीफंस ने मेडिसन कीज को 6-4, 6-4 से पराजित किया

FP Staff

शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने गुरुवार को पूर्व चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा को 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. वर्ष 2014 और 2017 की उप विजेता हालेप का सामना शनिवार को होने वाले फाइनल में स्लोएन स्टीफंस से होगा, जो पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. स्लोएन स्टीफंस ने मेडिसन कीज को 6-4, 6-4 से पराजित किया. सिमोना हालेप की तीसरी वरीय मुगुरूजा पर मिली जीत का मतलब है कि वह अगले हफ्ते अपनी विश्व नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखेंगी. रोमानियाई स्टार हालेप ने कहा, ‘ मैं सचमुच काफी खुश हूं कि मैंने मैच जीत लिया, यह मेरे लिए काफी अहम था और मैंने इसमें अपना सर्वस्व दिया.’

पहले सेट को अपने नाम करने के बाद हालेप ने दूसरे सेट के नौवें मैराथन गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए जो 13 मिनट तक चला. हालेप मेजर टूर्नामेंट के चौथे फाइनल में पहुंची हैं.  उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि मैंने क्ले कोर्ट पर बेहतर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ मैच खेला.’ वह अब क्ले कोर्ट पर दोनों बार मुगुरूजा को हरा चुकी हैं, उन्होंने कहा, ‘ मैं दूसरे सेट में 2-4 से पीछे थी, लेकिन मैं जानती थी कि मुझे हर बॉल पर जूझना होगा, मैंने उसे पछाड़ा और उसी तरह का खेल दिखाया जो पहले सेट में दिखाया था.’


हालांकि अब हालेप की निगाहें फाइनल पर लगी हैं जहां वह पिछले साल के खराब प्रदर्शन की यादों को मिटाना चाहेंगी, क्योंकि पिछली बार उन्होंने एक सेट और 3-0 की बढ़त के बाद घुटने टेक दिए थे और वह येलेना ओस्टापेंको से हार गई थीं. हालेप ने 2016 की चैंपियन मुगुरूजा पर पहले सेट में 5-0 की बढ़त बना ली थी जिन्होंने मारिया शारापोवा को महज तीन गेम गंवाने के बाद हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था.

उन्होंने कहा, ‘ मेरे पास फाइनल में एक और मौका होगा और उम्मीद करती हूं मैं पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करूं.’ 24 वर्षीय स्पेनिश खिलाड़ी ने छठे गेम में सिलसिला तोड़ा, लेकिन हालेप ने जल्द ही इस सेट को अपने नाम कर लिया. हालेप ने दौड़ते हुए फारहैंड शॉट लगाया और यह सेट उनके नाम हो गया जिसमें मुगुरूजा ने केवल दो विनर जमाए. मुगुरूजा ने दूसरे सेट में 2-0 की बढ़त बना ली, लेकिन हालेप ने आठवें गेम में बराबरी हासिल की. इस सेट का नौवां गेम काफी लंबा चला जिसमें हालेप ने बाजी मारी. मुगुरूजा आठ ब्रेक प्वाइंट में से दो को ही अंक में तब्दील कर सकीं और 10 वें गेम में लंबे बैकहंड शॉट ने उन्हें बाहर करा दिया.