view all

French Open 2018 : सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

सायना ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को पराजित किया

FP Staff

मौजूदा चैंपियन किदांबी श्रीकांत और सायना नेहवाल ने गुरुवार को पेरिस में फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में कोरिया के विश्व में 25वें नंबर के खिलाफ ली डोंग कियुन को 12-21, 21-16, 21-18 से हराया. यह मैच एक घंटा 13 मिनट तक चला.

पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली सायना ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महिला सिंगल्स में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा को 10-21, 21-14, 21-17 से पराजित किया.


श्रीकांत और सायना को हालांकि आगे कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. श्रीकांत का सामना जापान के पूर्व विश्व चैंपियन केंटो मोमोटा से जबकि सायना का चीनी ताइपे की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग से होगा.

श्रीकांत के लिए ली डोंग कियुन के खिलाफ यह पहली जीत थी. इससे पहले, दो बार दोनों का आमना-सामना हुआ और दोनों बार श्रीकांत को खाली हाथ लौटना पड़ा. इसी साल हुए जापान ओपन में श्रीकांत को ली डोंग कियुन ने मात दी थी, जिसका हिसाब उन्होंने इस मैच के साथ मिली जीत से पूरा कर दिया है.

 भारत की जे मेगना और पूर्विशा एस राम की जोड़ी गुरुवार को दूसरे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. महिला डबल्स वर्ग में इंडोनेशिया की पोली ग्रेसिया और राहायू अप्रियानी ने भारतीय जोड़ी को शिकस्त दी.