view all

फ्रेंच ओपन 2018: बोपन्ना और वेसेलिन की जोड़ी ने किया उलटफेर, शीर्ष जोड़ी को हराकर क्‍वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

भारतीय और फ्रांसीसी जोड़ी ने ब्राजील-पोलैड की जोड़ी को एक घंटे 30 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6 हराया

FP Staff

भारत के रोहन बोपन्ना और फ्रांस के उनके जोड़ीदार एडुआर्ड रोजर वेसलिन ने फ्रेंच ओपन के पुरूष युगल के क्‍वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. बोपन्‍ना और वेसलिन की जोड़ी ने शनिवार शीर्ष वरीय मार्सेलो मेलो और लुकाज कुबोट को सीधे सेटों में हरा कर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारतीय और फ्रांसीसी खिलाड़ी की 13 वीं वरीय जोड़ी ने ब्राजील - पोलैड के खिलाड़ियों की जोड़ी को एक घंटे 30 मिनट तक चले तीसरे दौर के मुकाबले में 6-4, 7-6 हराकर सभी को चौंका दिया.

यह तीसरी बार है जब बोपन्ना रोलां गैरो में क्वार्टरफाइनल चरण तक पहुंचे हैं. उन्होंने 2011 और 2016 में भी इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई थी. बोपन्ना और रोजर - वासेलिन ने ब्रेक की छह संभावनाओं में से पांच का बचाव करने के साथ अपने विरोधियों की सर्विस पर दो ब्रेकपॉइंट्स भी हासिल किए.


सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए उनका सामना निकोल मेक्टिक और अलेक्जेंडर पेया की जोड़ी से होगा. बोपन्ना लाल बजरी पर खेले जाने वाले इस ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में एकमात्र भारतीय बचे है, क्योंकि अन्य सभी को हार का सामना करना पड़ा हैं.