view all

Highlights, 2nd Semi Final French open, Keys vs Stephens : स्लोएन स्टीफंस ने मेडिसन कीज को हरा फाइनल में जगह बनाई

पहले सेमीफाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेनिश खिलाड़ी गरबाइन मुगुरूजा को हराया

FP Staff
22:44 (IST)

शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने गुरुवार को पूर्व चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा को 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया. वर्ष 2014 और 2017 की उप विजेता हालेप का सामना शनिवार को होने वाले फाइनल में स्लोएन स्टीफंस से होगा. स्लोएन स्टीफंस ने मेडिसन कीज को 6-4, 6-4 से पराजित किया. सिमोना हालेप की तीसरी वरीय मुगुरूजा पर मिली जीत का मतलब है कि वह अगले हफ्ते अपनी विश्व नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखेंगी

22:43 (IST)

21:52 (IST)

आखिरकार स्लोएन स्टीफंस ने बाजी मार ली, उन्होंने दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम कर फाइनल में जगह बना ली. जहां उनका मुकाबला रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा. फाइनल शनिवार को खेला जाएगा

21:47 (IST)

मेडिसन कीज ने स्कोर 4-5 कर एकबारगी स्लोएन स्टीफंस को मुश्किल में डाल दिया है. देखना ये है कि वह कैसे इससे पार पाती हैं

21:44 (IST)

मेडिसन कीज ने एक गेम जीतकर स्लोएन स्टीफंस की जीत का इंतजार बढ़ा दिया है

21:41 (IST)

स्लोएन स्टीफंस का फाइनल में जगह बनाना साफ होता जा रहा है. वह मेडिसन कीज पर 5-2 से बढ़त लेकर जीत के काफी करीब है. इस समय उन्हें बस एक गेम और अपने नाम करना है

21:31 (IST)

दूसरे सेट में चार गेम के बाद स्लोएन स्टीफंस की बढ़त 3-1 की हो गई है. गेम जीतने के मामले में स्लोएन स्टीफंस लगातार भारी पड़ती जा रही हैं. ऐसा नहीं है कि मेडिसन कीज वापसी नहीं कर सकतीं, लेकिन ये मुश्किल जरूर होगा. फिलहाल उन्होंने 2-3 कर दिया है स्कोर

21:25 (IST)

आज स्लोएन स्टीफंस शायद कुछ ठानकर आई हैं. दूसरे सेट में भी उन्होंने दो गेम अपने नाम कर दबदबा बना लिया है. लेकिन अगले गेम में मेडिसन कीज ने उसे 1-2 कर दिया

21:14 (IST)

स्लोएन स्टीफंस ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया है. वह अपने खेल को ऐसा ही बनाए रखती हैं तो उन्हें फाइनल में जगह बनाने से रोक नहीं रोक सकता

21:05 (IST)

स्लोएन स्टीफंस अच्छी फॉर्म में हैं और वह अपनी सर्विस पर मेडिसन कीज को कोई मौका नहीं दे रही हैं. स्कोर 5-3 हो गया है. उन्हें पहला सेट अपने नाम करने के लिए केवल एक गेम की जरूरत है

20:58 (IST)

लेकिन स्लोएन स्टीफंस ने अगले ही सेट में अपनी बढ़त को 4-2 पहुंचा दिया. आज उनके पास मौका नजर आ रहा है. मैच की शुरुआत में भारी दिख रही मेडिसन कीज पिछड़ती लग रही हैं. वैसे मेडिसन कीज ने स्कोर 3-4 कर उम्मीद जगाई है

20:50 (IST)

मेडिसन कीज ने वापसी करते हुए स्कोर 3-2 कर दिया

20:49 (IST)

स्लोएन स्टीफंस ने पहले सेट में 3-1 से बढ़त ले ली है. हालांकि मुकाबले की शुरुआत में कोणीय शॉट लगाने की वजह से  मेडिसन कीज बेहतर नजर आ रही थीं, लेकिन एक ही देश की दोनों खिलाड़ियों के बीच ये जंग फाइनल में जगह बनाने के लिए हैं

20:43 (IST)

तीसरे गेम में स्लोएन स्टीफंस सर्विस ब्रेक करने में सफल रहीं. उन्होंने मेडिसन कीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. अगले गेम में सर्विस करने की बारी उनकी ही है

20:37 (IST)

स्लोएन स्टीफंस अपनी सर्विस पर स्कोर 1-1 से बराबर करने में सफल रहीं

20:36 (IST)

अब सर्विस स्लोएन स्टीफंस के पास है. लेकिन मेडिसन कीज ने एक शानदार क्रास कोर्ट शॉट लगाकर विपक्षी को चौंका दिया

20:34 (IST)

मेडिसन कीज ने पहला गेम अपने नाम कर लिया है. अच्छी शुरुआत

20:33 (IST)

स्लोएन स्टीफंस और मेडिसन कीज के बीच मुकाबले की शुरुआत हो गई है. पहली सर्व मेडिसन कीज कर रही हैं

20:30 (IST)

स्लोएन स्टीफंस और मेडिसन कीज कोर्ट पर आ गई हैं. मुकाबले से पहले वार्मअप कर रही हैं दोनों

20:21 (IST)

20:20 (IST)

 दूसरे सेमीफाइनल में यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस का सामना साथी खिलाड़ी मेडिसन कीज से होगा जो फ्लशिंग मिडोज में 2017 फाइनल का दोहराव होगा. ये मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाएगा

20:18 (IST)

1 घंटे 32 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ी ने एक- एक एस लगाया. वहीं हालेप ने मुगुरूजा के एक डबल फॉल्‍ट के मुकाबले 4 डबल फॉल्‍ट  किए. असहज गलतियां करने में मुगुरूजा आगे रहीं. उन्‍होंने हालेप के 24 के मुकाबले 31 गलतियां की. 

20:15 (IST)

20:13 (IST)

आसानी से आखिरी गेम को जीतने के साथ ही रोमानिया की सिमोना हालेप ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है. हालेप ने 6-4 से दूसरा सेट अपने नाम किया. विश्‍व की नंबर एक खिलाड़ी हालेप ने 6-1, 6-4 से मुकाबला जीता. 

20:10 (IST)

यहां हालेप इस लंबे गेम को अपने नाम करने में सफल रही और इसी के साथ दूसरे सेट में हालेप 5-4 से आगे हो गई. 

20:07 (IST)

एउवांटेज मुगुरूजा को मिला, लेकिन इस बार उन्‍होंने रिटर्न करते हुए गलती कर दी और गेंद को नेट के उस पार तक नहरीं प‍हुंचा पाई. ड्यूस पांचवें में भी उन्‍होंने एडवांवेटज हासिल किया और एक बार फिर असफल. 

20:03 (IST)

तीसरे ड्यूस में मुगुरूजा की ओर से एक और गलती और फायदा हालेप को मिला,  लेकिन उन्‍होंने आसनी से गेम हालेप के पास जाने नहीं दिया और चौथा ड्यूस. इस गेम को 8 मिनट से ज्‍यादा हो गए है. 

20:02 (IST)

इस बार मुगुरूजा का खराब रिटर्न, गेंद को वह नेट के उस पार तक पहुंचाने में असफल रही. फायदा हालेप को एडवांटेज के रूप में मिला, लेकिन एक बार फिर अंक जोड़ने में असफल रही हालेप. 

20:00 (IST)

दूसरे सेट में स्‍कोर 4-4 से बराबर हुआ. नवें गेम में दोनों खिलाडि़यों के बीच जोरदार टक्‍कर देखने को मिली. हालेप 40-15 से आगे थी, लेकिन अगले ही मुगुरूजा ने नवें गेम का स्‍कोर 40-30 कर दिया. गेम ड्यूस तक पहुंचा. यहां मुगुरूजा की गलती का फायदा हालेप को एडवांटेज के रूप में मिला. लेकिन खराब रिटर्न कर इस मौके को भुना नहीं पाई. 

19:51 (IST)

दूसरे सेट में पहले सेट के मुताबिक शुरुआत न मिलने से निराश हालेप ने सांतवां गेम जीतकर स्‍कोर 3-4 कर दिया है. 7वें गेम में हालेप ने 40-0 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन अगली गलती का हर्जाना उन्‍हें भुगतना पड़ा और गेम को जीतने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा. 

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने बुधवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब शनिवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना स्पेनिश खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरूजा से होगा जिन्होंने एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूसी स्टार मारिया शारापोवा को आसानी से पस्त किया. अब गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस का सामना साथी खिलाड़ी मेडिसन कीज से होगा जो फ्लशिंग मिडोज में 2017 फाइनल का दोहराव होगा.

हालेप ने एक सेट पिछड़ने के बाद वापसी की


शीर्ष वरीय सिमोना हालेप ने एक सेट पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी की एंजलिक कर्बर को 6-7, 6-3, 6-2 से पराजित किया. वर्ष 2014 और 2017 में यहां उप विजेता रहीं हालेप ने तीसरी बार फ्रेंच ओपन के अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की. वहीं 2016 में पेरिस में चैंपियन बनी तीसरी वरीय मुगुरूजा गर्बाइन मुगुरुजा ने वर्ल्ड नंबर-30 शारापोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. यह मैच एक घंटे, 10 मिनट तक चला. शारापोवा वर्ष 2015 के बाद पहली बार रोलां गैरों में खेल रही थीं.

कर्बर का अंतिम चार में पहुंचने का सपना तोड़ा

हालेप ने टूर्नामेंट में दूसरी बार एक सेट से पिछड़ने के बाद जीत हासिल की और 12वीं वरीय कर्बर की 1999 में स्टेफी ग्राफ के बाद अंतिम चार में पहुंचने वाली जर्मनी की पहली खिलाड़ी बनने की कोशिश भी नाकाम कर दी. दो बार की मेजर विजेता कर्बर ने पहले सेट में 4-0 से बढ़त बनाई और इसके बाद टाइब्रेकर में आगे हो गईं. पर हालेप ने इसके बाद दो सेट अपने नाम कर अगले दौर में जगह बनाई.