view all

पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अना इवानोविच के अचानक लिया संन्यास

2008 की फ्रेंच ओपन चैंपियन इवानोविच ने 29 साल की उम्र में लिया संन्यास

FP Staff

पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन एना इवानोविच ने अचानक ही टेनिस से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. इवानोविच ने फेसबुक पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए बताया कि यह फैसला लेना काफी मुश्किल था.

आपको इंटरनेशनल टेनिस खेलने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर भी मजबूत होना पड़ता है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं पहले की तरह अब मजबूत नहीं हूं.


पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इवानोविच ने कहा कि लगातार होती इंजरी से मैं काफी परेशान हूं. अब मुझे लगता है कि ये समय संन्यास के लिए सही है. इवानोविच का करियर लगातार चोट से बाधित रहा है. इवानोविच ने साल 2008 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

इवानोविच ने अपने फैंस को धन्यवाद बोलते हुए कहा कि मैं अपने फैंस को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरा हौसला बढ़ाया.

फोटो गैलरी के लिए क्लिक करेंhttps://hindi.firstpost.com/photos/former-world-number-one-ana-ivanovic-announces-retirement-photo-gallery-7814.html