view all

सावधान, आपके बाल ‘अनैतिक’ हैं...

घाना के स्ट्राइकर असामोआ ज्ञान से बाल कटवाने को कहा गया

FP Staff

फुटबॉल खिलाड़ी असामोआ ज्ञान सहित कई खिलाड़ियों को अपने बाल कटवाने के लिए कहा गया है. ऐसे खिलाड़ियों की संख्या 40 से ज्यादा है. वजह यह है कि इन सभी के बाल ‘अनैतिक’ हैं. संयुक्त अरब अमीरात फुटबॉल संघ की गाइडलाइंस के मुताबिक इन्हें अपने बाल कटवाने होंगे. 31 साल के घाना के खिलाड़ी ज्ञान अरैबियन गल्फ लीग की टीम अल आहली के लिए खेल रहे हैं.

संयुक्त अरब अमीरात में बालों को लेकर नियम काफी चर्चा में रहे हैं. 2012 में सऊदी अरब के गोलकीपर वलीद अब्दुल्ला से ‘गैर-इस्लामिक’ बाल कटवाने के लिए कहा गया था. उन्हें ये आदेश रेफरी ने अल शबाब के मैच से ठीक पहले दिया था. अब्दुल्ला अल शबाब के लिए खेल रहे थे.


सऊदी नियमों के मुताबिक मोहॉक स्टाइल के बाल भी प्रतिबंधित हैं. इस्लामिक मान्यताओं के नुसार काज़ा हेयरस्टाइल्स पर प्रतिबंध है. मोहॉक भी प्रतिबंधित स्टाइल में शामिल है, क्योंकि इसमें सिर का थोड़ा-सा हिस्सा ही शेव किया जाता है. बाकी हिस्से पर बाल होते हैं.