view all

पद्म श्री के लिए श्रीकांत के नाम की सिफारिश की पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने

श्रीकांत पिछले हफ्ते बने थे एक कैलेंडर सत्र में चार सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी

Bhasha

मौजूदा सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय बैडमिंटन के नए सुपर स्टार किदांबी श्रीकांत को पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए नामित किया. श्रीकांत पिछले हफ्ते फ्रेंच ओपन जीतकर एक कैलेंडर सत्र में चार सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे.

अब संसदीय कार्य मंत्री गोयल ने बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर श्रीकांत के नाम की सिफारिश देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए की. पद्म पुरस्कारों के लिए नाम भेजे जाने की समय सीमा हालांकि 15 सितंबर को ही खत्म हो गई है.


गोयल ने लिखा, 'मौजूदा परिस्थितियों में आवश्यक है कि भारत में इस खेल में उसके योगदान को स्वीकार करते हुए इस युवा खिलाड़ी को प्रेरित किया जाए. वह देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं और लाखों लोग चाहते हैं कि उसकी उपलब्धियों को मान्यता मिले. कई लोगों ने मुझ से संपर्क किया कि पूर्व खेल मंत्री की हैसियत से मैं इस साल पद्म श्री पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश करूं। इसलिए भारत के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं किदांबी श्रीकांत के नाम की सिफारिश पद्म श्री पुरस्कार के लिए करता हूं.'

श्रीकांत एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं जिनके नाम की सिफारिश पद्म पुरस्कारों के लिए की गई है. महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश पद्म भूषण के लिए की गई है. पूर्व राष्ट्रीय टेनिस चैंपियन नितिन कीर्तन ने भी अपना आवेदन भेजा है. पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की जाती है.

आंध्र प्रदेश सरकार देगी श्रीकांत को दो करोड़ रुपए का पुरस्कार

किदांबी श्रीकांत को उनके घरेलू राज्य आंध्र प्रदेश की सरकार ने दो करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की.राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद आंध्र प्रदेश के सूचना मंत्री के श्रीनिवासुलु ने संवाददाताओं को इस पुरस्कार की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुंटूर जिले के रहने वाले श्रीकांत को डिप्टी कलेक्टर के दर्जे की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.