view all

टेनिस : मोंटे कार्लो मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचे बर्डिच

बर्डिच ने पहले राउंड में कुजनेत्सोव को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया

IANS

चेक गणराज्य के टेनिस खिलाड़ी टॉमस बर्डिच ने एटीपी मोंटे कार्लो मास्टर्स के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में बर्डिच ने रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव को मात दी.

इसके अलावा, इस वर्ग में हुए एक अन्य मैच में जर्मन के युवा खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने इटली के दिग्गज आंद्रियास सेप्पी को हराया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बर्डिच ने पहले दौर के मुकाबले में कुजनेत्सोव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया. दूसरे मैच में 19 वर्षीय खिलाड़ी ज्वेरेव ने सेप्पी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी.


ज्वेरेव ने कहा, ‘मुझे क्ले कोर्ट पर खेलना अच्छा लगता है, क्योंकि इस पर खेलते हुए ही मैं बड़ा हुआ हूं.’ ब्रिटेन के डेनियल इवांस को 7-5, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश करने वाले हमवतन केल एडमंड का सामना अब स्पेन के दिग्गज और मौजूदा चैम्पियन राफेल नडाल से होगा.

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक बाई हासिल कर सीधे दूसरे दौर से टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे. युगल वर्ग में हालांकि जोकोविक का टूर्नामेंट में पदार्पण हो चुका है.

पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में जोकोविक ने हमवतन विक्टर ट्रोइकी के साथ सिमोन जाइल्स और जाइल्स मुलर को 7-5, 6-1 से हराया.