view all

मध्य प्रदेश के पहलवान की दंगल में कुश्ती मुकाबले के दौरान मौत

रवि बरोड ने पिछले साल नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था

FP Staff

पिछले साल नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रवि बरोड की बुधवार को भिंड में एक दंगल में कुश्ती मुकाबले के दौरान मौत हो गई. 25 साल के रवि बरोड को लोग रवि धूमचेरी के नाम से भी जानते थे. धूमचेरी के नाम से पंजाब में एक मशहूर अखाड़ा है. रवि बरोड इंदौर के उदीयमान पहलवान थे, जिन्होंने देश भर में कई दंगल जीते थे.

स्क्रॉलडॉटइन के अनुसार ऐसे ही एक दंगल के दौरान गजाधर और रेखा के अकेले पुत्र रवि का कुश्ती मुकाबले के दौरान हार्ट फेल हो गया. इससे पहले उन्होंने दो मुकाबले लड़े थे. रवि के परिजनों के अनुसार उनका पहला मुकाबला करीब 40 मिनट तक चला था और दूसरा मुकाबला भी 35 मिनट तक चला था. हार्ट फेल होने के बाद उन्हें एक लोकल अस्तपाल ले जाया गया. जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.


छह फुट लंबे रवि बरोड का वजन 97 किलो ग्राम था. उन्होंने पहली बार 2016 में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया था और छठे स्थान पर रहे थे. उन्होंने जूना टकोगंज के मल्हार मार्तंड केंद्र में कुश्ती के गुर सीखे थे.

(फोटाे फेसबुक से साभार)