view all

हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि

संदीप सिंह देश के दूसरे हाकी खिलाड़ी हैं, जिन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली

Bhasha

भारतीय टीम से बाहर चल रहे संदीप सिंह देश के दूसरे हाकी खिलाड़ी हैं, जिन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है. संदीप को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के एक निजी शैक्षिक संस्थान भगत विश्वविद्यालय ने इस सम्मान से नवाजा.

इससे पहले पूर्व कप्तान और वर्तमान सांसद दिलीप टिर्की को मानद डिग्री प्रदान की गई थी. उन्हें 2010 में सम्बलपुर विश्वविद्यालय से यह मानद डिग्री मिली थी.


संदीप ने यह डिग्री प्राप्त करने के बाद कहा, 'यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. हॉकी खिलाड़ी होने के नाते इस तरह की डिग्री प्राप्त करना मेरे लिए बड़ी बात है.' देश के टॉप ड्रैग फ्लिकर संदीप चोटिल होने के कारण 2012 लंदन ओलंपिक के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

संदीप सिंह भारत के सबसे सफल हॉकी खिलाड़ियों में शामिल हैं. संदीप ने भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई हैं.